अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 29 से, थाइलैंड से पधारे भंते करेंगे मार्गदर्शन

International Buddhist Conference will be held from 29, Thailand will guide
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 29 से, थाइलैंड से पधारे भंते करेंगे मार्गदर्शन
अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन 29 से, थाइलैंड से पधारे भंते करेंगे मार्गदर्शन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महिला सशक्तिकरण संघ, नागपुर की ओर से अंतरराष्ट्रीय बौद्ध सम्मेलन का आयोजन 29 तथा 30 नवंबर को इंटरनेशनल मेडिटेशन संेटर, बोधगया, बिहार में किया गया है। महिला सशक्तिकरण संघ के पदाधिकारियों ने पत्र परिषद में बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में थाईलैंड के भंते डा. महाचेवियन तथा छत्तीसगढ़ के नंदकुमार बघेल उपस्थित रहेंगे। विशेष अतिथि थाईलैंड की उपासिका कृष्णा तथा भारत के संस्कृति मंत्रालय के प्रमुख सलाहकार डा. एम.के. ओतानी होंगे। प्रमुख वक्ता नागपुर के डा. बालचंद्र खांडेकर, मेरठ स्थित शुभारती विश्वविद्यालय के भदंत डा. चंद्रकित्ती, ग्रेटर नोएडा स्थित गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के डा. मनीष मेश्राम होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोधगया के प्रो. डा. भिक्खु सत्यपाल महाथेरो करेंगे। सफलतार्थ डा. भिक्षु आनंद, भिक्षु लोकपाल, भिक्षु धम्मवीर, भिक्षु बोधिमित्र तथा भिक्षु सिद्धिरत्न प्रयासरत है।

 महल में रामदेव बाबा अमृतकथा 29 से
रामदेव बाबा की अमृतकथा का त्रिदिवसीय संगीतमय आयोजन कोलकाता के जयप्रकाश महाराज की अमृतमय वाणी में 29 से 31 दिसंबर तक चिटणीस पार्क, महल, ‘ऋणिचाधाम’ में होगा। समय शाम 5 से रात 8 बजे तक रहेगा। ज्योति महिला मंडल एवं महल माहेश्वरी संगठन के संयुक्त तत्वावधान में कथा का आयोजन किया गया है। अर्चना बिंझानी ने बताया कि इस आयोजन में प्रसंगों के अनुसार सजीव झांकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। आयोजन की सफलतार्थ ज्योति महिला मंडल की संस्थापक अध्यक्ष शोभा सुरजन,  अध्यक्ष इंदिरा सांवल, सचिव कल्पना मोहता, उपाध्यक्ष राजश्री चांडक, सहसचिव स्वाति सांवल, किरण राठी, कोषाध्यक्ष दीप्ति बिंझानी, कीर्ति भैया आदि प्रयास कर रही है। संस्था का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से दुर्बल कन्या के विवाह तथा जरूरतमंद छात्रों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहयोग करना है।

 गोकथा महोत्सव की तैयारी शुरू
श्री गोकथा महोत्सव समिति की ओर से 13 से 19 दिसंबर तक श्री गोकथा महोत्सव का आयोजन श्री धेनूधाम, कच्छी वीसा ग्राउंड में  किया गया है। इस आयोजन की तैयारी सभा श्री कच्ची वीसा भवन, लकड़गंज में पूर्व पार्षद हितेश जोशी की अध्यक्षता में हुई। बृजगोपाल दरक तथा वसंत बागड़ी ने कार्यक्रम की जानकारी दी। कमल तापड़िया ने शोभायात्रा के संदर्भ में बताया। गिरधर चांडक ने प्रचार संबंधी जानकारी दी। कमल बागड़ी ने सभी उपस्थितों का स्वागत किया। इस  अवसर पर प्रमुख रूप से मोहन खेतान, मधुसूदन सारडा, रामअवतार तोतला, जुगल शर्मा, जगदीश सोनी, हरीश राठी, नटवर पसारी, नारायण सारडा, सुरेश ठक्कर, सुधाकर पसारी, गोविंद पसारी, मनोज लाटूरिया, मुकेश मूंदड़ा, अशोक घई, उषा सारडा, शोभा मनियार, ममता चांडक, रंजना मित्तल, मीना दरक, जयश्री बियाणी, मनोज बियाणी, नंदकिशोर काबरा, उपस्थित थे। संचालन व आभार प्रदर्शन गिरधर चांडक ने किया।
 

Created On :   20 Nov 2019 12:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story