- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मकान में सेंध लगानेवाले अंतरराज्यीय...
मकान में सेंध लगानेवाले अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रावणवाड़ी एवं आमगांव पुलिस थाना क्षेत्र में घरों में सेंध लगाकर लाखों का माल उड़ाने वाले आरोपियोें को स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 27 मई 2022 को रावणवाड़ी पुलिस थानांतर्गत ग्राम परसवाड़ा निवासी फरियादी संदीपकुमार बिहारीलाल पारधी ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, 26 मई की रात 11 से 27 मई को सुबह 6.30 बजे के दौरान उसके घर के रसोई घर के दरवाजे की कुंडी तोड़कर अज्ञात चोरों ने घर में प्रवेश किया एवं सोने-चांदी के आभूषण तथा नकद राशि 2500 रुपए मिलाकर कुल 2 लाख 27 हजार 400 रुपए का माल चुरा ले गए।
उसी प्रकार आमगांव पुलिस थानांतर्गत बंजारीटोला निवासी फरियादी दिगंबर यादोराव सोनवाने ने भी 25 मई को आमगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई कि, जब वह अपने परिवार के साथ सोया था, तो अज्ञात चोर ने घर के पिछले हिस्से का दरवाजा खोलकर घर में प्रवेश किया एवं लकड़ी की अलमारी में रखे 80 हजार रुपए नकद तथा सोने-चांदी के आभूषण मिलाकर कुल 2 लाख 27 हजार 500 रुपए का माल चुरा ले गया। पुलिस ने दोनों मामलों में भादंवि की धारा 457, 380 के तहत अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। घटनाओं के बाद पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय अपराध शाखा गोंदिया एवं सभी थानेदारोें को आरोपियों का जल्द से जल्द पता लगाने के निर्देश दिए।
स्थानीय अपराध शाखा पुलिस गोंदिया के पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड के निर्देश पर 31 मई को टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी रावणवाड़ी परिसर में खोजबीन कर रहे थे। इसी दौरान गोपनीय जानकारी मिली कि, ग्राम मुंढरई जिला सिवनी मध्यप्रदेश निवासी रामकुमार धुर्वे एवं राजलाल कुंभरे ने चाेरी की इन वारदातों को अंजाम दिया है एवं वह लालबर्रा के बाजार में घूम रहे हैं। जानकारी मिलते ही एलसीबी की टीम लालबर्रा पहुंची एवं वहां के पुलिस स्टाप की सहायता से खोजबीन शुरू की तो बाजार के पार्किंग परिसर में दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखाई पड़े। पुलिस ने उन्हें कब्जे में लेकर उनका नाम एवं गांव पूछा तो उन्होंने अपना नाम मुंढरई निवासी रामकुमार रामदास धुर्वे (49) एवं राजलाल प्यारेलाल कुंभरे (22) बताया। उन्हें विश्वास में लेकर गोंदिया जिले में घटित चोरी की वारदातों के विषय में पूछताछ की गई तो उन्होंने गोंदिया जिले में उपरोक्त दोनों वारदातों को अंजाम देने एवं 4 लाख 54 हजार 900 रुपए का माल चोरी करने की बात कबूल कर ली।
पुलिस पथक ने चुराए गए आभूषणों एवं नकद राशि के विषय में पूछताछ की तो उन्होंने सारा माल अपने पास होने की बात कही एवं जांच में पुलिस ने उनके पास से चोरी की दोनों वारदातों का 4 लाख 54 हजार 900 रुपए का माल जब्त किया। एलसीबी ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें रावणवाड़ी पुलिस को सौंप दिया। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विश्व पानसरे के मार्गदर्शन में एवं पुलिस निरीक्षक बबन आव्हाड के नेतृत्व में सहायक पुलिस निरीक्षक राहुल पाटील, पुलिस हवलदार चित्तरंजन कोडापे, तुलसीदास लुटे, इंद्रजीत बिसेन, सोमेंद्रसिंह तुरकर, रियाज शेख, विजय मानकर, हंसराज भांडारकर, लक्ष्मण बंजार एवं साइबर सेल के दीक्षित दमाहे, धनंजय शेंडे, प्रभाकर पालांदुरकर, फिंगर प्रिंट शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक थूल एवं पुलिस नायक िरतेश लिल्हारे ने की।
Created On :   7 Jun 2022 7:22 PM IST