अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

Interstate sandalwood smuggling gang busted, 2 arrested
अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
10 लाख की कीमती लकड़ी और कार भी जब्त अंतर्राज्यीय चंदन तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। कोठी थाना क्षेत्र के बड़ौर निवासी मनीष सिंह की बगिया से 5 सितंबर की रात को चंदन के 2 पेड़ों की लकड़ी काटकर चोरी करने की जांच में जुटी पुलिस ने तीन दिन के अंदर अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 बदमाशों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से बेशकीमती लकड़ी और कार जब्त की गई। टीआई भूपेन्द्रमणि पांडेय ने बताया कि 6 सितंबर को शिकायत मिलने पर धारा 379 की कायमी कर मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ साइबर सेल की मदद ली गई। इसी दौरान कार क्रमांक यूपी 32 डीजे- 7778 को घटना स्थल समेत कोठी कस्बे में संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते देखे जाने पर रोककर तलाशी ली गई तो उसमें से दो बोरियों  के अंदर चंदन की लकड़ी रखी मिली, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए थी।
व्यापारी बनकर करते थे रेकी ---
तब कार सवार रामकिंकर पुत्र सुदर्शन गर्ग 53 वर्ष, निवासी नारायणपुर और सनत कुमार पुत्र गिरधारीलाल पांडेय 60 वर्ष, निवासी निपनिया, थाना सिंहपुर, से पूछताछ की गई, तो आरोपियों ने गांव-गांव में व्यापारी बनकर रेकी करते हुए उत्तरप्रदेश के कन्नौज निवासी नूर आलम पुत्र असरफ और गिरिराज पुत्र गुलाब सिंह, के साथ मिलकर रात में चंदन के पेड़ काट लेने का खुलासा किया। कीमती लकड़ी को गिरोह के सदस्य अलग-अलग राज्यों में बेच देते थे। आरोपियों के  कब्जे से जब्त कार की कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है।
रामपुर में भी कर चुके हैं वारदात ---
आरोपियों ने रामपुर थाना क्षेत्र के छिबौरा से भी चंदन के 2 पेड़ चोरी करने का खुलासा किया। आवश्यक कार्रवाई कर आरोपियों को गुरूवार की दोपहर जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से रामपुर बाघेलान पुलिस दोनों की ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर थाने ले गई और फिर स्थानीय कोर्ट से एक दिन की रिमांड प्राप्त कर ली। गिरोह का पर्दाफाश करने में थाना प्रभारी के साथ एएसआई उमेश तिवारी, प्रधान आरक्षक अजीत सिंह, आरक्षक पंकज कुशवाहा, मानवेन्द्र सिंह, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल और हेड कांस्टेबल अजीत मिश्रा ने अहम भूमिका निभाई।

Created On :   8 Sept 2022 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story