प्रधानमंत्री के सपनों को साकर करने यूपी में करें निवेश

Invest in UP to make Prime Ministers dreams come true
प्रधानमंत्री के सपनों को साकर करने यूपी में करें निवेश
सीएम योगी की अपील  प्रधानमंत्री के सपनों को साकर करने यूपी में करें निवेश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। उत्तर प्रदेश के लिए निवेश आकर्षित करने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्योगपतियों से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकर करने के लिए यूपी में उद्योग लगाएं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी भारत के लिए पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्थाचाहते हैं और इसके लिए उत्तर प्रदेश में निवेश जरुरी है। गुरुवार को महानगर के एक पंचसितारा होटल ताज में उद्योग जगत को संबोधित करने हुए योगी ने कहा कि उद्योगों के लिए यूपी में पोटेंशियल है, विजन है और अपार संभावनाएं हैं। हम अपने प्रदेश में निवेशकों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं।

यूपी को मिले 7 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव 

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी ने उद्योगपतियों व बैंकिंग जगत के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। योगी ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को आगामी 10 से 12 फरवरी के दौरान लखनऊ में आयोजित "उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट' में आने का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब निवेशकों को आमंत्रण देने टीम यूपी 16 देशों के 21 शहरों में गई। हमें वहां अच्छा प्रतिसाद मिला और सात लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव हमें मिले हैं। 

"उद्योगपतियों को निमंत्रण देने मैं खुद आया हूं'

घरेलू निवेशकों से संवाद के लिए जारी रोड शो के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, इसलिए यहां अपनों को आमंत्रण देने मैं खुद आया हूं। योगी ने दावा किया कि आज उत्तर प्रदेश का पूरा परिदृश्य बदल चुका है। उत्तर प्रदेश में निवेश का अनुकूल माहौल है और उद्योग के लिए जमीन की कोई कमीं नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब आम आदमी अपनी जडें तलाशता है तो यूपी की ओर देखता है। भारत के इस हृदय स्थल प्रदेश में कृषि, फ़ूड प्रोसेसिंग हो या फिर डेयरी, स्टार्ट अप, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रक्षा उत्पादन आदि के लिएअपार संभावनाएं हैं। 

उप्र जैसा निवेश का माहौल देश में कहीं नहीं है- हीरानंदानी

यूपी के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हीरानंदानी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दर्शन हीरानंदानी ने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसा निवेश का माहौल देश में कहीं नहीं है। ग्रेटर नोएडा में हमने विश्वस्तरीय डेटा सेंटर पार्क की स्थापना की है। कोविड काल के समय अगस्त 2020 में इस प्रोजेक्ट के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से बातचीत शुरू की और 31 अक्टूबर को इसका लोकार्पण भी हो गया। हीरानंदानी ग्रुप के इतिहास में यह पहला मौका था, जब इतनी बड़ी परियोजना पूरी तरह वर्चुअल प्रोसेस के साथ मात्र 24 माह में पूरी हो गई। वहीं, सीआईआई के अध्यक्ष और बजाज फिनसर्व लिमिटेड के चेयरमैन संजीव बजाज ने कहा, हम यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के इंडस्ट्री पार्टनर हैं। हमने खुद समिट का हिस्सा बनने का प्रस्ताव रखा। 

"तब हमारी क्रेडिट इतनी खराब थी कि बैंक भाव नहीं देते थे'
इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार की सुबह विभिन्न बैंकों व वित्तीय संस्थाओं के प्रमुखों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने बैंक व वित्तीय संस्थाओं के बड़े अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने बैंक के साथ-साथ हमारे उत्तर प्रदेश पर भी आपकी नजर है। देश की सबसे बड़ी आबादी वाला राज्य होने के साथ हम सबसे ज्यादा युवा जनसंख्या वाले प्रदेश भी हैं। साल 2017 में जब हमारी सरकार बनी थी तब प्रदेश की माली हालत बहुत खराब थी। हमने कुछ योजनाएं बनाई और बैंकों को फोन किया लेकिन क्रेडिट इतनी खराब थी कि बैंको का प्रतिसाद नहीं मिला। लेकि आज हम रेवेन्यू सरप्लस राज्य हैं। हमने अपने बजट का दोगुने से ज्यादा विस्तार दिया है। इस लिए बैंकिंग जगत से अपील है कि वे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में सहभागी बनें। 

Created On :   5 Jan 2023 9:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story