बाला साहेब जयंती कार्यक्रम के लिए राज ठाकरे- फडणवीस को आमंत्रण 

Invitation to Raj Thackeray-Fadnavis for Bala Saheb Jayanti program
बाला साहेब जयंती कार्यक्रम के लिए राज ठाकरे- फडणवीस को आमंत्रण 
बाला साहेब जयंती कार्यक्रम के लिए राज ठाकरे- फडणवीस को आमंत्रण 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहब ठाकरे की जयंती 23 जनवरी को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे एक मंच पर आ सकते हैं। बालासाहब की जयंती पर दक्षिण मुंबई के रीगल सिनेमा के पास बनाए गए उनकी प्रतिमा का अनावरण होगा। मंगलवार को मुंबई मनपा की महापौर किशोरी पेडणकेर ने इस कार्यक्रम के लिए मनसे अध्यक्ष राज को निमंत्रण सौंपा। उन्होंने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को कार्यक्रम का न्यौता दिया। 

 होगा शिवसेना प्रमुख की प्रतिमा का अनावरण

पेडणकेर ने कहा कि राज ने मुझसे कार्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी ली है। इसलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि वे कार्यक्रम में शामिल होंगे। पेडणकेर ने कहा कि राज से मुलाकात के दौरान राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि राज ने हमारे साथ बालासाहब से जुड़ी पुरानी यादों को साझा किया। 
 

Created On :   19 Jan 2021 10:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story