आईपीएस अधिकारी की वर्दी वाली तस्वीर वाट्सएप पर लगा जबरन वसूली की कोशिश

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साइबर अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे ठगी के लिए न्यायाधीशों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों के नाम का इस्तेमाल करने में भी नहीं हिचक रहें हैं। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (नापतौल विभाग) डॉ रविंदर सिंगल ने मुंबई की आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके नाम पर एक युवक से जबरन वसूली की कोशिश की गई है। दरअसल सिंगल को जान पहचान के लोगों से जानकारी मिली कि उनके नाम पर कुछ लोगों से पैसे मांगे जा रहे हैं। आरोपी ने वाट्सएप पर सिंगल की वर्दी वाली तस्वीर लगा रखी थी। वे खुद को सिंगल बताते हुए पैसे मांग रहे थे। मुंबई के कोलाबा इलाके में रहने वाले एक युवक से भी इसी तरह ठगी की कोशिश हुई। आरोपी ने पहले लड़की के साथ युवक का वीडियो कॉल रिकार्ड किया फिर उसके रिश्तेदारों और जान पहचान के लोगों को वीडियो भेजने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगा। युवक पैसे देने के लिए तैयार नहीं हुआ तो आरोपी ने वाट्सएप पर सिंगल की तस्वीर लगाकर उनके नाम पर धमकी देनी शुरू कर दी। आरोपी ने युवक से कहा कि उसके खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।
कार्रवाई से बचना है तो पैसे देने पड़ेंगे। युवक ने यह बात अपने एक जान पहचान के व्यक्ति को बताई जिसकी सिंगल से भी जान पहचान थी। इसके बाद मामले की जानकारी सिंगल को मिली तो उन्होंने युवक से कहा कि फोन करने वाले ठग हैं और वह मामले की शिकायत पुलिस से करे। साथ ही सिंगल ने खुद भी मामले की शिकायत पुलिस से की। इसके बाद पुलिस धोखाधड़ी और जबरन वसूली की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। ठगी के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। इससे पहले आजाद मैदान पुलिस ने ही कुछ दिनों पहले बांबे हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की तस्वीरों का इसी तरह इस्तेमाल कर ठगी की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
Created On :   31 July 2022 6:05 PM IST