मिस महाराष्ट्र क्वीन-2018  का ताज ईशा मलकानी को मिला

Isha Malkani won the crown of the Miss Maharashtra Queen 2018
मिस महाराष्ट्र क्वीन-2018  का ताज ईशा मलकानी को मिला
मिस महाराष्ट्र क्वीन-2018  का ताज ईशा मलकानी को मिला

डिजिटल डेस्क, नागपुर। मिस महाराष्ट्र क्वीन-2018 के ताज पर ईशा मलकानी ने कब्जा जमाया। दीपाली मिश्रा, रोटरी क्लब उत्तर नागपुर व  होंडा एक्टिवा आई के संयुक्त तत्वावधान में ‘मिस महाराष्ट्र क्वीन-2018’के ग्रैंड फिनाले का आयोजन चिखली कलमना रोड स्थित नैवेद्यम एस्टोरिया में किया गया। इस अवसर पर ईशा मलकानी को क्राउन पहनाया गया। प्रतियोगिता में फर्स्ट रनअप रियंका जायसवाल, सेकेंड रनरअप जैसमिन कौर रहीं। सभी प्रतिभागियों के लिए फैशन डिजाइनर अनिश रे द्वारा ड्रेस डिजाइन की गई। पेजेंट क्राउन को पाल क्रिएशंस यूनिक बूटिक के डॉ. रुपिंदर छत्तीवाल ने डिजाइन किया।

मिस ब्यूटीफुल स्किन, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस कैटवॉक और मिस पॉपुलर का प्राइज जैसमिन मौर्य, रियंका जायसवाल, ईशा मनकानी तथा ऐश्वर्या चौहान को दिया गया। कार्यक्रम के दौरान शहर की श्रुति जैन की गायिकी ने सबको भाव-विभोर कर दिया। बिजी जॉर्ज और रीचा सुगंध शो में प्रमुखता से उपस्थित थे।  ईशान और प्रीति (इंडियाज गॉट टैलेंट-सीज़न 5) के सालसा डांस को सभी ने सराहा। 

ये रहे जूरी पैनल में
इस अवसर पर नीपा सिंह (मिसेस यूनाइटेड नेशंस क्लासिक 2017), प्राची अग्रवाल (मिसेस एशिया इंटरनेशनल 2017), रोटे अजय कपूर (प्रेसिडेंट ऑफ रोटरी क्लब ऑफ नागपुर नार्थ), टीवी अभिनेत्री श्वेता सिन्हा (ससुरल सिमर का), डॉ. हर्ष झरिया (नेशनल एसेंसर फॉर नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन दिल्ली), सर्वेश अग्रवाल (सेंट्रल डायरेक्टर आईएनआईएफडी नागपुर), अखिल शर्मा (जोनल प्रभारी, होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) और ग्वेन अथैइड (अभिनेत्री-सह-गायक) प्रतियोगिता में जूरी पैनल में थे।

अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
मिस महाराष्ट्र-2018 के फिनाले पर एयर मार्शल हेमंत शर्मा (34वें एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ ऑफ हेड क्वाटर्स मेटिनेंस कमांड, इंडियन एयर फोर्स), कुसुम शर्मा (प्रेसिडेंट ऑफ एयर फोर्स वाइव्स वेलयफेयर एसोसिएशन रीजनल नागपुर), सतीश गोयल (आयुक्त, आयकर विभाग), जयप्रकाश गुप्ता (वरिष्ठ भाजपा नेता), दिलीप कामदार (मालिक, नैवेद्यम समूह), ज्योति कपूर (को-फाउंडर ऑफ इनफिनिटी स्पेस गेम्स एंड सर्विस फर्म) अतिथियों ने पार्टिसिपेंट का उत्साहवर्धन किया। सौंदर्य, फैशन और उद्यमियों के क्षेत्र में से कई लोग प्रमुख रूप से मौजूद थे। शो का आयोजन दिनेश मिश्रा के मार्गदर्शन मे किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शकीर शेख, मोहम्मद मेराज, तुषार महाजन मौजूद थे

Created On :   7 Aug 2018 1:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story