- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- मृत्यु के बाद भी किसी का जीवन रोशन...
मृत्यु के बाद भी किसी का जीवन रोशन कर गए ईश्वरलाल
डिजिटल डेस्क, गोंदिया. रेलटोली निवासी ईश्वरलाल उर्फ मनीष प्राणलालभाई सूचक(48) की ट्रेन की चपेट में आ जाने से 31 अगस्त को आकस्मिक मृत्यु हो गई। इस घटना से परिवार के साथ ही शहर के लोग भी स्तब्ध रह गए। मृत्यु के पश्चात नेत्रमित्र नरेश लालवानी को रेलटोली परिसर के ही चिरागभाई ने सूचित किया कि मनीष भाई का परिवार नेत्रदान के लिए तैयार है। आकस्मिक वज्राघात जैसी इस घटना के बाद भी उनके परिवार ने अतुलनीय हिम्मत दिखाते हुए यह निर्णय लिया। जिसके बाद नेत्रमित्र नरेश लालवानी एवं आदेश शर्मा के सहयोग से डॉक्टरों की टीम ने नेत्रदान का कार्य पूरा किया। बताया गया कि मनीषभाई की आंखंे अगले 7 दिनों में दो अन्य जरूरतमंद लोगों को लगा दी जाएंगी। जिससे दो लोगों की जिंदगी में नई रोशनी आ सकेगी। बुधवार को गणेशजी घर-घर में विराजमान हुए। गणेश वंदना में भी प्रार्थना की जाती है कि श्रीगणेश नेत्रहीनों को रोशनी प्रदान करते हैं। आज मनीषभाई के परिवार ने बड़े दुख की घड़ी में भी यह निर्णय लेकर समाज में एक आदर्श स्थापित किया है। जिसकी सारे शहर में चर्चा रही।
Created On :   1 Sept 2022 7:13 PM IST