- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- युवती की संदेहास्पद स्थिति में...
युवती की संदेहास्पद स्थिति में मृत्यु मामले की गूंज

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. शहर की 20 वर्षीय युवती की संदेहास्पद मृत्यु की विस्तार से जांच करने और जांच के आधार पर आरोपी पाए गए संबंधिताें पर सख्त कार्रवाई करने की मांग विधानमंडल लोकलेखा समिति के प्रमुख तथा पूर्व वित्तमंत्री, विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने विधानसभा में की। उक्त मामला अत्यंत गंभीर होने के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा से संबंधित होने के कारण सरकार को तत्काल इस संबंध में निवेदन पेश करने के निर्देश पीठासीन अधिकारी ने दिए। 21 मार्च 2022 को विधायक सुधीर मुनगंटीवार ने उक्त घटना के तहत विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव की सूचना दाखिल की। उक्त युवती की दुर्घटना में मौत न होकर युवती पर सामूहिक अत्याचार कर हत्या करने का आरोप मृत युवती के परिजनों ने लगाया है। इस घटना के कारण नागरिकों में विशेषत: महिलाओं में असुरक्षितता का वातावरण निर्माण हो गया है। कानून-व्यवस्था के सामने सवाल खड़ा हो गया है, ऐसी भावना विधायक मुनगंटीवार ने व्यक्त की।
धान उत्पादकों के लिए तत्काल बोनस की घोषणा करने की रखी मांग : राज्य सरकार ने इस साल धान उत्पादक किसानों के लिए बोनस घोषित नहीं किया है। चंद्रपुर, गड़चिरोली, भंडारा, गोंदिया इन धान उत्पादक जिलों के किसान आर्थिक समस्या का सामना कर रहे हंै। साथ ही अभी तक बोनस घोषित न करने के कारण धान उत्पादक किसान चिंतित हैं, जिससे धान उत्पादक किसान आर्थिक समस्या में होने के कारण उन्हें तत्काल इस साल का बोनस घोषित करने की मांग मुनगंटीवार ने की।
रोगायो मजदूरों के बकाया 166 करोड़ का भी उठा मुद्दा
राज्य के 34 जिलों में हजारों मजदूरों के हक की 166 करोड़ रुपए की मजदूरी बकाया है, जिससे रोजगार गारंटी योजना में कार्यरत होने वाले मजदूरों पर भूखमरी की नौबत आ गई है। इससे इन मजदूरों में असंतोष का वातावरण फैला हुआ है। अनेक जिलों में इस संबंध में आंदोलन हुए हैं इसलिए उक्त बकाया मजदूरी तत्काल प्रदान करने की मांग विधायक मुनगंटीवार ने इस समय की। इस पर पीठासीन अधिकारी ने सरकार को उक्त तीनों विषय अत्यंत गंभीर और सार्वजनिक हित के होकर इस संबंध में तत्काल निवेदन पेश करने के निर्देश दिए।
Created On :   22 March 2022 7:56 PM IST