जी-20 की अध्यक्षता मिलना हर भारतीय के लिए गर्व की बात-मोदी

It is a matter of pride for every Indian to get the chairmanship of G-20 - Modi
जी-20 की अध्यक्षता मिलना हर भारतीय के लिए गर्व की बात-मोदी
पदाधिकारियों की बैठक जी-20 की अध्यक्षता मिलना हर भारतीय के लिए गर्व की बात-मोदी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ किया। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व पटल पर एक आर्थिक शक्ति के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता मिलना हर भारतीय के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि पार्टी को इससे संबंधित कार्यक्रम चलाने चाहिए। 

आगामी चुनावों की रणनीति पर पार्टी कर रही मंथन

इस दो दिवसीय बैठक में भाजपा आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के आम चुनाव की रणनीति पर मंथन कर रही है। बैठक में बूथ सशक्तिकरण के साथ-साथ विभिन्न सांगठनिक विषयों पर चर्चा की जाएगी। पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बताया कि कैसे कोरोना महामारी और यूक्रेन-रूस युद्ध जैसे संकटों के बीच भारत विगत वर्षों में विश्व की एक बड़ी आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है और पूरी दुनिया इसकी सराहना कर रही है। उन्होंने जी-20 को भारत के लिए एक बड़ा अवसर बताते हुए कहा कि हम अपनी सभ्यता और संस्कृति का प्रदर्शन दुनिया के सामने बेहतर तरीके से कर सकते हैं। 

‘काशी-तमिल संगमम की तर्ज पर हो और कार्यक्रम’

प्रधानमंत्री ने काशी-तमिल संगमम का उल्लेख करते हुए कहा कि इसे ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का शानदार उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि काशी-तमिल संगमम की तर्ज पर देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए। इससे देश की भाषा और संस्कृति का अधिक-से-अधिक प्रचार-प्रसार होगा और एकजुटता को भी बढ़ावा मिलेगा। वाइब्रेंट बॉर्डर विलेज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे गांवों से संपर्क बढ़ाना चाहिए, जिससे वो देश के लोगों के साथ संपर्क में रहें। एक दूसरे की सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहें। सरकारी योजनाओं का फायदा उनको मिले, इसके लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं को उनसे संपर्क बनाने के निर्देश दिए और यह भी कहा कि पार्टी पदाधिकारियों को उनके गांव में रात्रि विश्राम करना चाहिए।

Created On :   5 Dec 2022 8:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story