आफत बनकर बरसी बारिश, गाज गिरने से एक मृत

It rained as a disaster, one dead due to lightening fall
आफत बनकर बरसी बारिश, गाज गिरने से एक मृत
भंडारा आफत बनकर बरसी बारिश, गाज गिरने से एक मृत

डिजिटल डेस्क, भंडारा. जिले में बुधवार शाम व गुरुवार दोपहर को बारिश आफत बनकर बरसी। बुधवार 29 जून को भिकडखेड़ा में गाज की चपेट में आने से पानटपरी पर बैठे सात लोग घायल हो गए। इसी तरह गुरुवार की दोपहर डेढ़ बजे खेत में काम कर रहे किसान की गाज की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। इसी तरह दोपहर 3.30 बजे लाखांदुर तहसील के नांदेड़ ग्राम में गाज गिरने से दो बैलों की मृत्यु हो गई। मृतक किसान का नाम पवनी तहसील के गायडोंगरी ग्राम निवासी शिवसज्जन देवराम बोरकर (51) है। यह कवडसी ग्राम में अपने पुश्तैनी खेत पर कृषि कार्य कर रहा था। इस दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई। मेघों की गर्जना के साथ बिजली चमकने लगी। कई स्थानों पर बिजली गिरी। खेत में काम कर रहा किसान शिवसज्जन भी गाज की चपेट में आ गया। उसे खेत से पवनी के ग्रामीण अस्पताल में लाया गया। जहां उसकी इलाज दौरान के मौत हो गई। किसान के परिवार में पिता, पत्नी, एक बेटा, दो बेटी हैं। जिले में गत दो दिनों से रुक-रुक बारिश हो रही है। गुरुवार को संपूर्ण जिले में कहीं सामान्य तो कहीं हल्की बारिश हुई। बारिश के दौरान बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई है। बाहर मैदान में रखे पशु तथा खेतों में काम कर रहे किसान गाज की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में किसानों को स्वयं का व पशुओं का ध्यान रखने पर ही ऐसी घटनाओं को टाला जा सकेगा। 

भिकारखेड़ा में सात घायल

मोहाड़ी तहसील के तहत आने वाले भिकारखेड़ा गांव में बुधवार दोपहर ढाई बजे के दौरान गांव के पास विद्युत ट्रांसफार्मर पर गाज गिरने की घटना घटी। ट्रांसफार्मर के करीब पान की दुकान पर बैठे जयदेव ईलमे, प्रशांत डोंगरे, रामेश्वर ढबाले, प्रतीत ढबाले, गणेश ईलमे, कृष्णा इलमे, शिवम इलमे घायल हो गए। घायलों को मोहाड़ी तहसील के ग्रामीण अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। सभापति रितेश वासनिक ने घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। घटना की जानकारी ग्रामसेवक एवं पटवारी को देकर घटनास्थल का पंचनामा किया गया।

नांदेड़ ग्राम में दो बैलों की मौत

बारिश के साथ गाज गिरी तो मवेशी भी चपेट में आ गए। जिले में लाखांदुर तहसील के तहत आने वाले नांदेड़ ग्राम से सटे खेत परिसर में सुरेश हरी साठवणे के बैल पेड़ के नीचे बांधे थे। अचानक गाज गिरने से दो बैलों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना गुरुवार 30 जून को दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर घटी। जिससे किसान का एक से डेढ़ लाख रुपए का नुकसान होकर शासन द्वारा आर्थिक मुआवजा देने की मांग किसान ने की है। घटना से परिसर में खलबली मची हुई है।

 

 

 

Created On :   1 July 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story