इसका दुख रहेगा कि जहां कसाब को रखा गया, वहीं मुझे बंद रखा

It will be sad that where Kasab was kept, I was kept there
इसका दुख रहेगा कि जहां कसाब को रखा गया, वहीं मुझे बंद रखा
नागपुर इसका दुख रहेगा कि जहां कसाब को रखा गया, वहीं मुझे बंद रखा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। 100 करोड़ के झूठे आरोप में मुझे 14 महीने जेल में बंद रखा। ऑर्थर रोड जेल की जिस इमारत में आंतकवादी कसाब को रखा गया था, उसी इमारत में मुझे बंद रखने का दु:ख है। मुझ पर आरोप लगाने वाले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह व सचिन वाझे को बोलने के लिए किसने धन उपलब्ध कराया, इसका खोज करूंगा। 21 महीने के बाद नागपुर पहुंचे पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख यह कहते हुए भावुक हो गए। रैली के बाद उन्होंने अपने निवास पर अनेक मुद्दों पर बात की। देशमुख ने कहा कि झूठे आरोप में मुझे गिरफ्तार किया गया। लेकिन न्याय देवता पर शुरू से विश्वास था। आखिर न्याय देवता ने न्याय किया। मुझ पर आरोप मौखिक जानकारी के आधार पर, तथ्यहीन होने का निरीक्षण सर्वोच्च न्यायालय ने दिया। 100 करोड़ का आरोप लगाया गया, लेकिन यह आंकड़ा 1 करोड़ 71 लाख पर आया। इसमें भी संबंधित संस्था सबूत नहीं दे सकी। इतना ही नहीं आरोप लगाने वाले परमबीर सिंह ने चांदीवाल आयोग के सामने सुनी हुई जानकारी के आधार पर आरोप लगाने का शपथ-पत्र दिया। उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया कि सचिन वाझे के आरोप विश्वास करने लायक नहीं है। मुझ पर 130 छापे मारे गए, फिर भी कुछ हाथ नहीं लगा। पत्र-परिषद में राष्ट्रवादी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित थे। 

शरद पवार साथ में  : वरिष्ठ नेता व राष्ट्रवादी कांग्रेस के अध्यक्ष शरद पवार मेरे परिवार के साथ मजबूती से खड़े थे। उन्होंने परिवार को धैर्य दिया। प्रफुल पटेल, अजित पवार, सुप्रिया सुले सहित राष्ट्रवादी का संपूर्ण परिवार साथ था, जिस कारण ही इस परिस्थिति से लड़ सका। निर्वाचन क्षेत्र से मैं दूर था, लेकिन सलिल व सहकारियों ने लोगों की समस्या जानी। अब आगे जमकर काम कर राष्ट्रवादी को मजबूत किया जाएगा। 

Created On :   12 Feb 2023 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story