शहीद जवान रामटेके के परिवार को आईटीबीटी ने किया सम्मानित

ITBT honored the family of martyr Jawan Ramteke
शहीद जवान रामटेके के परिवार को आईटीबीटी ने किया सम्मानित
स्मृृति दिवस शहीद जवान रामटेके के परिवार को आईटीबीटी ने किया सम्मानित

डिजिटल डेस्क, भिवापुर। एजुकेशन सोसा बॉइज हाईस्कूल में पुलिस स्मृृति दिवस का आयोजन किया गया। समारोह में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ से  इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस फोर्स के उपनिरिक्षक अमित सिंह तथा हरिमर्दन सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद मंगेश रामटेके की प्रतिमा पर पुष्पहार तथा पुष्पचक्र अर्पित कर हुई। पश्चात शहीद की पत्नी राजश्री रामटेके, माता विजया रामटेके व पिता हरिदास रामटेके का इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस फोर्स छत्तीसगढ़ की ओर से शाल व श्रीफल भेंट देकर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष तहसीलदार अनिरूद्ध कांबले, भिवापुर पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक शरद भस्मे, भिवापुर एजुकेशन सोसायटी के संस्थाध्यक्ष अजय समर्थ, सचिव भाग्यश्री समर्थ, दिलीप गुप्ता, पूर्व नगराध्यक्ष लव जनबंधू, मुख्याध्यापक वैभव समर्थ, इंगोले, बीएसएफ जवान प्रभाकर खांदे, आर्मी के सुधीर शेंडे  आदि उपस्थित थे। सफलतार्थ योगेश भोगे, दिनेश रामटेके, अफसर शेख, निखिल बल्की, भगवान मांढरे, साहिल शेख, सचिन रोहनकर, भिवापुर एजुकेशन सोसायटी के समस्त शिक्षक व छात्रों ने योगदान दिया। संचालन घनश्याम बंसोड़ ने एवं आभार प्रा. विकास पिल्लेवान ने माना।

कृषि उत्पन्न बाजार समिति ने की मृत किसानों के परिजनों की आर्थिक मदद 

उधर उमरेड  तहसील में बाढ़,बिजली गिरने या सर्पदंश से किसी किसान की मौत होने पर उमरेड कृषि उत्पन्न बाजार समिति की ओर से आर्थिक मदद की जाती है। तहसील के  बेला ग्राम के किसान लक्ष्मण डांगरे की बिजली गिरने से मौत हुई थी। मृतक लक्ष्मण डांगरे की पत्नी मनीषा डांगरे को बाजार समिति की ओर से 20 हजार आर्थिक मदद का धनादेश सभापति रुपचंद कडू के हाथों समिति के कार्यालय मंे सौंपा गया। इस अवसर पर उपसभापति ज्ञानेश्वर भोयर, संचालक विट्‌ठल हुलके, मनोहर धोपटे, नामदेव नेवारे, राहुल नागेकर, संदीप भुसारी, भोजराज दांदडे, माधुरी दरणे, शिल्पा वाघ, शिवदास कुकड़कर, मंगल पांडे, विश्वजीत थूल, दत्तू फटिंग, विकास देशमुख, विजय खवास, रतन लहाने, पंस सदस्य पुष्कर डांगरे, दादाराव मांडस्कर, महेंद्र तेलरांधे, सुवर्णा  डांगरे आदि उपस्थित थे।

Created On :   24 Oct 2021 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story