- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जाधव ने कहा - मोदी सरकार की एक देश...
जाधव ने कहा - मोदी सरकार की एक देश एक खाद योजना किसान लाभकारी
डिजिटल डेस्क, शेलूबाजार. प्रधानमंत्री मोदी के हाथों उद्घाटित हुई एक देश एक खाद (प्रधानमंत्री भारतीय जन उर्वरक योजना) योजना किसान हितवाली है और इस योजना के कारण खाद किल्लत नहीं होंगी । साथही किफायती दराें में खाद उपलब्ध होने से किसानों के उत्पादन खर्च में भी भारी बचत होंगी । किसानों के हितवाली और एक योजना शुरु करने पर भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनोद पाटिल जाधव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अभिनंदन किया है । जाधव ने विज्ञप्ति में आगे बताया कि एक देश एक खाद योजना के कारण सभी खाद एक ही यानी भारत ब्रांड नाम से बाज़ार में उपलब्ध होंगे । भारत युरिया, भारत डीएपी, भारत एनपीके नाम से बाज़ार में खाद की बिक्री होंगी । एक ही ब्रांड की बिक्री होने से किसानों में भी असमंजस नहीं होंगा तो खाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगी । अपने उत्पादन की बिक्री बढ़ाने के लिए कम्पनियां अनेक युक्तियां अपनाती है । इसकी मार किसानों पर पड़ती है और सर्वाधिक मांगवाली खाद का कृत्रिम संकट निर्माण करने के मामले भी होते है । एक देश, एक खाद योजना से खाद की मुबलक प्रमाण में आपूर्ति होंगी और महत्वपूर्ण बात तो यह रहेंगी की विविध कम्पनियों की खादों का घटक पदार्थ प्रमाण समान रहेंगा ।
भले ही डीएपी खाद का उत्पादन विविध कम्पनियों द्वारा किया गया हो लेकिन उसमें नायट्रोजन और फास्फरस का प्रमाण अनुक्रमानुसार 18 और 46 प्रतिशत होना चाहिए, ऐसा नियम बनाए जाने से किसानों को लाभ होने की बात भी जाधव ने विज्ञप्ति में कही । मोदी सरकार द्वारा शुरु किए गए किसान समृध्दि केंद्र के कारण किसानों को विविध सेवा एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी । इस केंद्र में खाद, बीज, दवाईयां, अवज़ार आदि की बिक्री होने के साथही मिट्टी, बीज और खाद की परीक्षण भी होने की बात जाधव ने कही।
Created On :   21 Nov 2022 5:55 PM IST