जानगीर बाबा भव्य यात्रा महोत्सव का आयोजन

डिजिटल डेस्क, शिरपुर जैन. श्री जानगीर महाराज की पुण्यतिथि के चलते भव्य धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमाें का आयोजन यात्रा महोत्सव के तहत किया गया. शिरपुर व पंचक्रोशी समेत जिले में प्रसिध्द राष्ट्रीय एकात्मता के मूर्तिमंत उदाहरण प्राप्त श्री जानगीर महाराज संस्थान में 12 से 20 फरवरी के दौरान विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमाें का आयोजन भव्य यात्रा महोत्सव के तहत किया गया है । दो वर्ष पूर्व कोरोना प्रादुर्भाव के कारण यह यात्रा महोत्सव भव्य-दिव्य पैमाने पर नहीं मनाया जा सका, लेकिन फिर भी 400 वर्षो की परम्परा अखंडित रखते हुए जानगीर महाराज का महाशिवरात्री महोत्सव सादगी के साथ संक्षिप्त रुप से मनाया गया ।
दो वर्षो के बाद इस वर्ष भारी उत्साह के साथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम भव्य-दिव्य स्वरुप में मनाए जाने की जानकारी संस्थान की ओर से मिली है । जानगीर महाराज संस्थान में सालभर अविरत रुप से विविध धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम नियमित रुप से शुरु रहते है । संस्थान के दूसरे मठाधिपति प.पू. ओमकार गिर बाबा की संकल्पना के अनुसार व प.पू. जानगीर बाबा द्वारा शुरु की गई 400 वर्षों की राष्ट्रीय एकात्मता की परम्परा आज भी अबाधित रखी जा रही है । संस्थांन के चौथे मठाधिपति प.पू. महेशगिर बाबा के मार्गदर्शन में 12 से 19 फरवरी तक श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ व अखंड हरिनाम सप्ताह का आयोजन किया गया है ।
इस दौरान महाराष्ट्र के प्रसिध्द कीर्तनकारों की कीर्तन, प्रबोधन सेवा का प्रतिदिन श्रध्दालुओं और भक्ताें को लाभ मिलेंगा । श्रीमद् भागवत कथा का निरुपण हभप पुरुषोत्तम महाराज महालणकर करेंगे । 19 फरवरी को भव्य महाप्रसाद होंगा तो 20 फरवरी को महाराज के पालकी समारोह से महोत्सव का समापन होंगा । इस कारण शिरपुर व पंचक्रोशी के श्रध्दालु और भक्ताें से इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में शामिल होकर अपना योगदान देने और इस धार्मिक कार्यक्रम का लाभ लेने का आव्हान संस्थान की ओरसे किया गया है ।
Created On :   3 Feb 2023 7:03 PM IST