मेट्रो निर्माण में लगी JCB की टक्कर से व्यापारी की मौत, विरोध में बाजार बंद

JCB killed a businessman in Nagpur, electronic market is protesting
मेट्रो निर्माण में लगी JCB की टक्कर से व्यापारी की मौत, विरोध में बाजार बंद
मेट्रो निर्माण में लगी JCB की टक्कर से व्यापारी की मौत, विरोध में बाजार बंद

डिजिटल डेस्क, नागपुर। जरीपटका थानांतर्गत इन दिनों इंदोरा क्षेत्र में मेट्रो रेलवे परियोजना का निर्माणकार्य शुरू है। मेट्रो के निर्माणकार्य में लगी एक जेसीबी की टक्कर से दोपहिया चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम जयपाल अर्जुनदास चावला (56) है। घटना के बाद जेसीबी चालक फरार हो गया। टक्कर लगने के बाद जयपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई आैर उनका दोपहिया वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।



पुलिस सूत्रों के अनुसार वड्डण अपार्टमेंट, आसीनगर, टेका नाका निवासी जिमी चावला (34) ने जरीपटका थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पिता जयपाल चावला बुधवार की रात करीब 10.30 बजे दोपहिया वाहन एमएच 31 सी एफ 1842 से घर जा रहे थे। इस दौरान शिव ड्राइविंग स्कूल के सामने इंदोरा चौक, कामठी रोड पर मेट्रो में कार्यरत जेसीबी एमएच 49 एएस 7591 के अज्ञात चालक ने उनके पिता की दोपहिया को टक्कर मार दी, जिससे दोपहिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में दोपहिया वाहन चालक जयपाल चावला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात का समय होने के कारण जयपाल चावला काफी देर तक घटनास्थल पर पड़े रहे। जेसीबी का चालक घटनास्थल से फरार हो गया।





हादसे के बाद वहां जमा भीड़ ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन तब तक जयपाल की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसे अस्पताल भिजवाया जहां प्राथमिक जांच के दॉरान डॉक्टरों ने जयपाल को मृत घोषित कर दिया। जरीपटका थाना के  उपनिरीक्षक एसआर मिश्रा ने जिमी चावला की शिकायत पर फरार जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जयपाल चावला को दो पुत्र हैं।

विरोध में इलेक्ट्रानिक मार्केट बंद
जानकारी के अनुसार जयपाल चावला की शहर के सीताबर्डी स्थित इलेक्ट्रानिक मार्केट में दुकान थी। रात को दुकान बंद करनेे के बाद वे घर जा रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। मेट्रो के JCB से जयपाल चावला की मौत होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है। व्यापारियों ने आरोपी जेसीबी चालक को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए गुरुवार को इलेक्ट्रानिक मार्केट बंद रखा।

 

 

Created On :   12 July 2018 2:25 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story