JEE नोटिफिकेशन जारी, दो बड़े बदलाव के साथ 20 मई को होगा एग्जाम

डिजिटल डेस्क,नागपुर । IIT कानपुर ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में IIT संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित JEE एडवांस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है। परीक्षा 20 मई को आयोजित है, जिसके लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी। इस वर्ष परीक्षा में दो बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। IIT संस्थानों में छात्राओं की गिरती संख्या से चिंतित मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने IITएडमिशन की शर्तों में शिथिलता लाई है। IIT काउंसिल के निर्णय के अनुसार संस्थाओं में छात्राओं के लिए आरक्षित 8 प्रतिशत सीटों के कोटे को बढ़ा कर 14 प्रतिशत किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस उद्देश्य के तहत JEEएडवांस परीक्षा में छात्राओं की अलग से मेरिट सूची जारी की है। हालांकि अधिकृत नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया गया है कि छात्राओं की संख्या बढ़ाने के लिए IIT में विशेष "सप्लिमेंट्री कोटा' होगा। इस कोटे में भी अन्य सीटों के अनुसार आरक्षण प्रणाली लागू होगी।
JEE एडवांस के नोटिफिकेशन के अनुसार इस वर्ष यह परीक्षा पूरी तरह इलेट्रॉनिक फॉर्मेट में होगी। कैट परीक्षा की तर्ज पर विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। इसमें प्रश्न को सिलेक्ट, डी-सिलेक्ट करने और अन्य कई तरह के विकल्प दिए जाएंगे। प्रश्नों को हल करने के लिए विद्यार्थियों को कोरे कागज प्रदान किए जाएंगे, केंद्र से बाहर निकलते समय विद्यार्थियों को वह कागज भी जमा करना होगा।
ऐसा होगा टाइमटेबल
JEE एडवांस परीक्षा 20 मई हो होगी। परीक्षा के लिए 2 मई से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। विद्यार्थी www.jeeadv.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 7 मई तक किया जा सकेगा। 8 मई तक हर हाल में विद्यार्थियों को पेमेंट करना होगा। 14 मई से विद्यार्थियों के हॉल टिकट ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। 20 मई को तीन-तीन घंटे के पेपर-1 और पेपर-2 होंगे। फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स पर आधारित ऑब्जेटिव टाइप प्रश्नों को विद्यार्थियों हो हल करना होगा।
सीबीएसई यूजीसी-नेट परीक्षा की अवधि में बदलाव
अभी तक यह परीक्षा साढ़े पांच घंटे तक चलती थी, लेकिन अब इसका समय घटाकर तीन घंटे कर दिया गया है। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पेपर-1 की पहली शिफ्ट 9.30 से 10.30 और पेपर-2 की दूसरी शिफ्ट दोपहर 11 से लेकर 1 बजे तक चलेगी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदन करने की अधिकतम आयु सीमा अभी तक 28 साल थी, जिसे बढ़ाकर 30 साल कर दिया गया है। इस बदलाव के बाद कई और स्टूडेंट्स जेआरएफ के लिए एप्लाई कर सकेंगे।
Created On :   30 Jan 2018 3:32 PM IST