दुकान संचालक के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंककर जेवर लूटे

इंजीनियरिंग छात्र निकला लुटेरा दुकान संचालक के चेहरे पर मिर्च पाउडर फेंककर जेवर लूटे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। सदर मेन रोड स्थित गोल्ड पैलेस ज्वैलरी शॉप में बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे एक नकाबपोश लुटेरा ग्राहक बनकर पहुँचा और दुकान संचालक पर िमर्च पाउडर फेंककर 1 लाख कीमती जेवर लेकर भाग िनकला। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद मार्केट में दहशत फैल गई। आसपास के व्यापारी एकत्रित हो गए, िजसकी सूचना िमलने पर पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम ब्रांच की कई टीमें सदर पहुँचीं और छानबीन शुरू की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरा एक्सिस गाड़ी पर मेन रोड से गली नंबर 1 की तरफ भागता हुआ िदखा। पुलिस ने एक्सिस की नंबर प्लेट के आधार पर लुटेरे की पहचान कर ली और 6 घंटे बाद रात 8 बजे लुटेरे को जेवरों के साथ िगरफ्तार कर िलया।
घटना को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है, दरअसल गोल्ड पैलेस ज्वैलरी शॉप के ठीक सामने एएसपी और कई पुलिस अधिकारियों के बंगले हैं जहाँ िदन भर पुलिस की आवाजाही रहती है, इसके बावजूद खुलेआम लूट होने से पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। घटना के बाद शाम को एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा भी घटनास्थल का िनरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने दुकान के अलावा लुटेरे के भागने वाले संभावित जगहों को चैक किया।
बिल बनाने को मुड़ा और फेंक दिया मिर्च पाउडर
केंट पुलिस ने बताया िक गोल्ड पैलेस ज्वैलरी शॉप के संचालक कृष्णा सोनी 18 वर्ष ने बताया िक उसके िपता बीमार हैं, िजसके कारण िपछले एक माह से वह दुकान में बैठ रहा है। कृष्णा के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2 बजे एक्सिस मोपेड से एक मोटा-तगड़ा युवक आया, जो गमछे से चेहरा ढंका हुआ था। युवक ने कान के झुमके दिखाने के लिए कहा िजसे उसने तीन-चार जेवर िदखाए। बात करते-करते युवक ने नोट की गड्डी निकाली और एक जोड़ी झुमका अलग करवा दिया। कृष्णा के अनुसार वो जैसे ही िबल बनाने के लिए मुड़ा युवक ने उस पर िमर्च पाउडर फेंक दिया जिससे वह घबरा गया और इसी बीच युवक 16 ग्राम वजनी 6 जोड़ी सोने के झुमके उठाकर एक्सिस से टीआई क्रॉसिंग की तरफ भाग िनकला।
नंबर प्लेट से ट्रेस हुआ लुटेरा
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे चैक किए गए, िजसमें लुटेरे की गाड़ी का नंबर िमल गया। जिससे उसकी पहचान उडिय़ा मोहल्ला छोटी ओमती िनवासी हिमांशु यादव 35 वर्ष के रूप में हुई। जिसके बाद क्राइम ब्रांच के एएसआई राकेश बहादुर, अमित श्रीवास्तव, अजय पांडे, ब्रम्हप्रकाश की टीम ने उडिय़ा मोहल्ला पहुंचकर हिमांशु को हिरासत में ले लिया।
लोन चुकाने के लिए की लूट
एसपी िसद्धार्थ बहुगुणा ने बताया िक आरोपी िहमांशु ने िगरफ्तार होने के बाद पूछताछ में बताया िक उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। लेकिन नौकरी न लगने के बाद उसने व्यापार के लिए ऑनलाइन एप के जरिए लोन लिया था। एक लोन चुकाने के लिए उसने एक के बाद एक कई एप डाउनलोड किए और इसी वजह से उस पर काफी कर्जा हो गया था। जिसे चुकाने के लिए उसने लूट की वारदात को अंजाम िदया।

Created On :   13 July 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story