पत्रकारों को रेलवे और टोल नाकों पर मिले छूट- कैलाश सोनी

Journalists get discounts on railway and toll points- Kailash Soni
पत्रकारों को रेलवे और टोल नाकों पर मिले छूट- कैलाश सोनी
नई दिल्ली पत्रकारों को रेलवे और टोल नाकों पर मिले छूट- कैलाश सोनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भाजपा सांसद कैलाश सोनी ने सरकार से अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे टिकट और टोक नाकों पर छूट देने की मांग की है। उन्होंने यह मांग शुक्रवार को राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत उठाई। सोनी ने कहा कि लोकतंत्र में आजादी के समय से लेकर मौजूदा समय तक पत्रकारों की अहम भूमिका रही है। पत्रकारों के माध्यम से जन सरोकार के मुद्दों की जानकारी हम जन प्रतिनिधियों को, सदन को, सरकार को प्राप्त होती है। लंबे समय से देश के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के कारण पत्रकारों को मान्यता प्रदान की जाती है। ऐसे पत्रकारों को उनके कार्यों की सुगमता एवं उनकी भूमिका को देखते हुए सरकार को उन्हें रेल में और टोल नाकों पर छूट प्रदान की जाए। कैलाश सोनी ने कहा कि इससे जन सरोकारों पर काम करने की पत्रकारों की वृत्ति और मजबूत होगी।


 

Created On :   9 Dec 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story