प्रफुल्ल पटेल की संपत्ति जब्ती पर न्यायिक प्राधिकरण ने लगाई मुहर

Judicial authority approves Praful Patels property confiscation
प्रफुल्ल पटेल की संपत्ति जब्ती पर न्यायिक प्राधिकरण ने लगाई मुहर
इकबाल मिर्ची मनी लांड्रिंग मामला  प्रफुल्ल पटेल की संपत्ति जब्ती पर न्यायिक प्राधिकरण ने लगाई मुहर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लांडरिंग मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल की मुश्किल और बढ़ गई हैं।  मुंबई के वरली इलाके में स्थित सीजे हाउस की चार मंजिलों को सैद्धांतिक रुप से जब्त करने के फैसले कोन्यायिक प्राधिकरण ने भी मंजूरी दे दी है। पिछले साल ईडी ने इन संपत्तियों को जब्त किया था। न्यायिक प्राधिकरण के फैसले के बाद अब पटेल और उनके परिवार को इन संपत्तियों को खाली करना होगा। इमारत की चार मंजिलें पटेल और उनके परिवार की हैं जबकि इसी इमारत में इकबाल मिर्ची के परिवार की भी दो मंजिलें थी उसे भी ईडी जब्त कर चुकी है। पटेल और उनके परिवार की कंपनी ने मिर्ची परिवार से समझौता कर महानगर के वरली इलाके में सीजे हाऊस नाम की बहुमंजिला इमारत बनाई थी। इसके बदले मिर्ची परिवार को इमारत में दो मंजिलें दी गईं थीं। दाऊद गिरोह से जुड़े और तस्करी में लिप्त रहे इकबाल मिर्ची की अब मौत हो चुकी है। मामले में ईडी ने प्रफुल्ल पटेल से अब्टूबर 2019 में 12 घंटे लंबी पूछताछ भी की थी। इसके अलावा इस मामले में डीएचएफएल के कपिल और धीरज वधावन भी जांच के घेरे में हैं। ईडी ने मिर्ची की पत्नी हाजरा और उसके दो बेटों आसिफ और जुनैद को भी पूछताछ के लिए कई बार समन भेजा लेकिन वे कभी जांच एजेंसी के सामने हाजिर नहीं हुए जिसके बाद उन्हें भगोडा घोषित कर दिया गया था। ईडी ने मिर्ची परिवार की दुबई और यूनाइटेड किंगडम में स्थित संपत्तियों को भी इस मामले में जब्त किया गया है।
 

Created On :   8 Feb 2023 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story