जम्मू कश्मीर से जुनैद का साथी आफताब गिरफ्तार

Junaids accomplice Aftab arrested from Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर से जुनैद का साथी आफताब गिरफ्तार
लश्कर ए तैयबा में भर्ती मामला जम्मू कश्मीर से जुनैद का साथी आफताब गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए भड़काकर आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में शामिल करने के मामले में महाराष्ट्र एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने जम्मू कश्मीर के किश्तवाड से आफताब शाह नाम के एक 28 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया शाह इस मामले में पहले से गिरफ्तार जुनैद मोहम्मद से सोशल मीडिया के संपर्क में था और लश्कर ए तैयबा और जुनैद के बीच की अहम कड़ी है। वह बढ़ई का काम करता है साथ ही किश्तवाड में उसकी जमीन भी है। शाह को गिरफ्तारी के बाद जम्मू कश्मीर की अदालत में पेश किया गया जहां से एटीएस को आरोपी की तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड दी गई है। इससे पहले जुनैद को 24 मई को पुणे के दापोडी इलाके से गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में जुनैद के साथ कुलगांव के हमीदुल्ला जरगर, किश्तवाड के आफताब शाह और कश्मीर घाटी के ही रहने वाले उमर नाम के आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। महाराष्ट्र एटीएस की तीन टीमें जुनैद को लेकर दूसरे आरोपियों की तलाश में जम्मू कश्मीर पहुंची थी। स्थानीय पुलिस की मदद से एटीएस की टीम ने कारगिल, गांदरबल, श्रीनगर के कई ठिकानों पर आरोपियों की तलाश की। इसी दौरान श्रीनगर से 211 किलोमीटर दूरी पर स्थित किश्तवाड में शाह को दबोचा गया। बता दें कि जुनैद को जिम्मेदारी सौंपी गई थी कि वह देश के दूसरे राज्यों में रहने वाले युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए भड़काकर आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा में शामिल होने के लिए तैयार करे। इन्हें ट्रेनिंग के लिए जम्मू कश्मीर भेजा जाता था। काम पूरा करने के लिए आरोपी जुनैद को आर्थिक मदद देते थे। एटीएस को सबूत मिले हैं कि जुनैद के खाते में दो बार में जम्मू कश्मीर के बैंकों से 10 हजार रुपए भेजे गए हैं। जुनैद को अदालत ने 3 जून तक एटीएस हिरासत में भेजा है। शाह को भी जल्द ही पुणे कोर्ट में पेश किया जाएगा। 

 

Created On :   2 Jun 2022 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story