2 लाख की रिश्वत लेते धराया पीडब्ल्यूडी का कनिष्ठ अभियंता

Junior Engineer of PWD caught taking bribe of 2 lakhs
2 लाख की रिश्वत लेते धराया पीडब्ल्यूडी का कनिष्ठ अभियंता
कार्रवाई 2 लाख की रिश्वत लेते धराया पीडब्ल्यूडी का कनिष्ठ अभियंता

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर. बिल तैयार कर मंजूरी के लिए भेजने के काम के लिए ठेकेदार से 2 लाख की रिश्वत लेते हुए जिवती तहसील के लोक निर्माणकार्य उपविभाग के कनिष्ठ अभियंता अनिल जगन्नाथ शिंदे को चंद्रपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार को रंगेहाथ पकड़ा।  जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता ठेकेदार ने जिवती तहसील के पुल निर्माणकार्य के काम हाथ में लिए थे। काम पूरा करने के बाद करीब 1 करोड़ रुपए के कुल 4 बिल थे। इन बिलों को मंजूरी के लिए चंद्रपुर लोक निर्माणकार्य विभाग में भेजने हेतु शिंदे ने 2 लाख रुपए मांगे। ठेकेदार ने एसीबी ने शिकायत कर दी। एसीबी ने जांच के बाद 1 नवंबर को जाल बिछाकर  कनिष्ठ अभियंता अनिल शिंदे को रिश्वत लेते धरदबोचा। 
 

Created On :   1 Nov 2022 9:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story