हरिभाऊ आदमने कॉलेज ने मारी बाजी

Kabaddi Competition: Haribhau Adamne College won
हरिभाऊ आदमने कॉलेज ने मारी बाजी
कबड्डी प्रतियोगिता हरिभाऊ आदमने कॉलेज ने मारी बाजी

डिजिटल डेस्क, सावनेर. जय बजरंग स्पोर्ट्स क्लब, खुबाला द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में 42 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच हरिभाऊ आदमने कॉलेज, सावनेर एवं जय बजरंग स्पोर्ट्स क्लब, खुबाला की टीम के बीच खेला गया। जिसमें हरिभाऊ आदमने महाविद्यालय की टीम ने एक अंक से रोमांचक जीत दर्ज की। अंकित जुनघरे, गौरव कोल्हे और सौरभ गजभिए को विविध पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मैच में प्रदीप नेहरे, अनिकेत सरवारे ने शानदार प्रदर्शन किया। समारोह में हरिभाऊ आदमने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वीरेंद्र जुमड़े व शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश किमटा, डॉ. योगेश पाटील, प्रो. कपिल खुबालकर व पूर्व सरपंच यादवराव ठाकरे ने विजेता तथा उपविजेता टीम का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया।
 

Created On :   18 Feb 2023 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story