शिवसेना नेता परब के करीबी कदम को 15 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेजा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालात ने शिवसेना ( उद्धव बाला साहब ठाकरे) नेता व राज्य के पूर्व मंत्री अनिल परब के करीबी सदानंद कदम को 15 मार्च तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया है। ईडी ने कदम को शुक्रवार को रत्नागिरी जिले के दापोली में स्थित साई रिजार्ट एनएक्स के निर्माण में हुई कथित अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद कदम को शनिवार को मुंबई कि विशेष हॉलिडे कोर्ट में विशेष पेश किया गया। जहां विशेष न्यायाधीश एसएम तपकिरे ने ईडी के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद आरोपी कदम को 15 मार्च तक के लिए ईडी की हिरासत में भेज दिया। इससे पहले ईडी की ओर से पैरवी कर रहे वकील ने दावा किया कि इस मामले में आरोपी भूमिका की जांच करने के लिए उससे हिरासत में लेकर पूछताछ करनी जरुरी है। इसलिए आरोपी की हिरासत की जरुरत है। इसके बाद न्यायाधीश ने आरोपी को ईडी की हिरासत में भेज दिया।
इससे पहले ईडी ने दावा किया था कि रिजार्ट के निर्माण में बड़े पैमाने पर तटीय विनियमन क्षेत्र के प्रावधानों का उल्लंघन किया गया है। ईडी के अनुसार शिवसेना नेता परब ने आरोपी कदम के साथ मिलकर अवैध तरीके से रिजार्ट से जुड़ी मंजूरी को स्थानिय अधिकारियों से हासिल किया है। हालांकि परब ने इस मामले को लेकर खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया था।
Created On :   11 March 2023 8:55 PM IST