शराब के नशे में पत्नी पर फेंका था कुकिंग पैन, मारपीट और गाली गलौज के आरोप में कांबली से हुई पूछताछ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की पत्नी ने उनके खिलाफ शराब के नशे में मारपीट और गाली गलौज के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद रविवार को बांद्रा पुलिस कांबली के घर पहुंची और उन्हें सीआरपीसी की धारा 41 ए के तहत नोटिस देकर पूछताछ के लिए हाजिर रहने को कहा है। विनोद कांबली की पत्नी एंड्रिया कांबली ने अपनी शिकायत में बताया है कि उन्हें शराब की लत है और अक्सर वे नशे में उनसे, बच्चों से और सोसायटी के दूसरे लोगों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हैं। शुक्रवार को भी कांबली ने दोपहर एक बजे के करीब शराब के नशे में एंड्रिया से गाली गलौज शुरू कर दी। इस समय उनकी 8 साल की बेटी और 12 साल का बेटा भी घर पर ही थे। बेटे ने कांबली को शांत रहने के लिए समझाया लेकिन उन्होंने गाली गलौज जारी रखी। एंड्रिया ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उन्होंने कांबली को कहा कि बच्चों के सामने इस तरह गाली गलौज ठीक नहीं है तो नाराज कांबली किचन में गए और उन्होंने कुकिंग पैन का टूटा हुआ हैंडल उन्हें खींचकर मारा। हैंडल एंड्रिया के सिर में लगी जिससे उन्हें चोट भी आ गई। कांबली यहीं नहीं रुके उन्होंने घर में रखे क्रिकेट बैट से भी एंड्रिया को मारने की कोशिश की। इसके बाद एंड्रिया बच्चों को लेकर घर से बाहर निकल गईं और खुद बांद्रा के भाभा अस्पताल जाकर इलाज कराया। इसके बाद शुक्रवार रात ही एंड्रिया ने बांद्रा पुलिस स्टेशन जाकर कांबली के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। एंड्रिया की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कांबली के खिलाफ आईपीसी की धारा 324 और 504 के तहत मारपीट और गाली गलौज के आरोप मेंं एफआईआर दर्ज की। जिसके बाद पुलिस की टीम रविवार को कांबली के घर पहुंची और उन्हें नोटिस देकर पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन बुलाया।
Created On :   6 Feb 2023 5:43 PM IST