मानहानि मामले में अदालत पहुंची कंगना रनौत

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गीतकार जावेद अख्तर की ओर से की गई मानहानि की शिकायत पर सुनवाई के दौरान सोमवार को फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत मुंबई की अंधेरी कोर्ट में हाजिर हुई। यह तीसरा मौका है जब इस मामले में फिल्म अभिनेत्री रनौत कोर्ट में हाजिर हुई है। नवंबर 2020 में अख्तर ने रनौत के खिलाफ कोर्ट में आपराधिक मानहानि की शिकायत की थी। 28 जून को जब कोर्ट ने रनौत को एक दिन के लिए उपस्थिति से छूट दी थी तब उन्होंने कोर्ट को आश्वासन दिया था कि वे अगली सुनवाई के दौरान यानी 4 जुलाई को अदालत में उपस्थित रहेंगी। लिहाजा वे सोमवार को कोर्ट में हाजिर हुई। गीतकार अख्तर ने कोर्ट में दायर की गई मानहानि की अपनी शिकायत के लिए रनौत की ओर से एक चैनल को दिए गए इंटरव्यू को आधार बनाया है। शिकायत में अख्तर ने दावा किया है कि इंटरव्यू के दौरान रनौत की ओर से कही गई बातें उनकी छवि को धूमिल करती है और उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाती हैं।
Created On :   4 July 2022 8:33 PM IST