कांरजा नगरपालिका संशोधित प्रभाग निहाय आरक्षण घोषित

डिजिटल डेस्क, कारंजा (लाड़)। जिन नगर पालिओं की अवधि समाप्त हो चुकी है, उनका चुनाव प्रभाग आरक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग ने गत 9 जून को घोषित किया था ।इसी के तहत 13 जून को स्थानीय मुलजी जेठा शाला में वाशिम भुसंपादन उपजिलाधिकारी नितीन चव्हाण तथा कारंजा नप के मुख्याधिकारी दादाराव डोल्हारकर आदि की उपस्थिति में आरक्षण निकाला गया । उस समय 15 प्रभागों में 31 प्रत्याशियों में 16 महिला तो 15 सर्वसाधारण प्रवर्ग का आरक्षण निश्चित किया गया । लेकिन सर्वाेच्च न्यायालय के बंठीया आयोग के ओबीसी संदर्भ में रिपोर्ट मंजूर करने से आगामी स्थानीय स्वराज्य चुनाव ओबीसी आरक्षण के साथ लेना के आदेश दिए गए । इस आदेश के अनुसार 29 जुलाई को संशोधित आरक्षण निकाला गया, जिसमें 7 प्रभागों के आरक्षण में बदलाव हुआ तथा उर्वरीत प्रभाग का आरक्षण जस का तस रखा गया । सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा ओबीसी आरक्षण को लेकर निर्णय देने से ओबीसी उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने का अवसर प्राप्त हुआ है । संशोधित आरक्षण के अनुसार कांरजा नप प्रभाग क्रमांक 2, प्रभाग क्रमांक 4 और प्रभाग क्रमांक 8 में नामाप्र, प्रभाग क्रमांक 3, प्रभाग क्रमांक 7, प्रभाग क्रमांक 9, प्रभाग क्रमांक 11 और प्रभाग क्रमांक 12 में नामाप्र महिला का आरक्षण आयोग के निर्देशानुसार एससी एसटी आरक्षण में किसी भी प्रकार का बदलाव न करते हुए लिया गया। कारंजा नप में कुल 15 प्रभाग है जिसमें 14 प्रभागों से 28 तथा एक प्रभाग से 3 इस प्रकार कुल 31 पार्षद चुने जाएंगे । कारंजा नप आरक्षण घोषित होने के बाद चुनावी सरगर्मी तेज़ होने लगी है।
Created On :   29 July 2022 6:03 PM IST