त्रिदल पूर्व सैनिक संगठन की ओर से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

Kargil Vijay Diwas celebrated by Tridal Ex-Servicemen Organization
त्रिदल पूर्व सैनिक संगठन की ओर से मनाया गया कारगिल विजय दिवस
रिसोड़ त्रिदल पूर्व सैनिक संगठन की ओर से मनाया गया कारगिल विजय दिवस

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। स्थानीय स्वामी विवेकानंद सार्वजनिक वाचनालय में त्रिदल पूर्व संगठन की ओर से कारगिल विजय दिवस सोत्साह मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक प्राध्यापक कमलाकर टेंभरे ने की जबकी पी.डी. पाटिल, पत्रकार संघ अध्यक्ष विवेकानंद ठाकरे, पूर्व सैनिक गजाननराव चोपडे, दिनकरराव बोडके, हराल के सरपंच विष्णुपंत सरकटे आदि गणमान्यजन उपस्थित थे । सर्वप्रथम सरस्वति प्रतिमा का गणमान्यजनों के हाथों पूजन किया गया । प्रस्ताविक  पूर्व सैनिक जगन्नाथ ठोंबरे ने किया । वे कारगील युद्ध के समय प्रत्यक्ष युद्ध में शामिल थे । उन्होंने युद्धकाल में कारगिल क्षेत्र के अपने खतरनाक अनुभवाें को उजाला दिया । कोई भी युद्ध देश को अधोगति की ओर ले जानेवाला होता है । युद्ध से आर्थिकहानि के साथही जीवित हानी भी होती है, लेकिन देश की सीमा सुरक्षित रखकर देशांतर्गत माहौल शांत रखने के लिए कारगिल युद्ध का विजय आज भी प्रोत्साहन देनेवाला है । सैनिक प्राणों की पर्वाह न करते हुए सीमा पर लड़ते हे । इन सैनिकों का देशवासियों से मानसम्मान करने की अपेक्षा भी उन्होंने व्यक्त की । नायब तहसीलदार नप्ते ने पूर्व सैनिकों पर किसी भी कार्यालयीन कार्य के लिए प्रतीक्षा करने का समय ना आए और सम्मानपूर्वक समय पर काम पूर्ण करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया । पी.डी. पाटिल ने सैनिकों के सम्मानार्थ प्रत्येक शासकीय कार्यालय में पोस्टर लगाने के निर्देश दिए ।

Created On :   28 July 2022 6:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story