पुलिस ने 16 बाइक सहित चोरों को पकड़ा

Katol police caught thieves including 16 bikes
पुलिस ने 16 बाइक सहित चोरों को पकड़ा
काटोल पुलिस ने 16 बाइक सहित चोरों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, काटोल. नरखेड़, कलामेश्वर, आष्टी, करंजा से चोरी हुए 16 दुपहिया वाहनों को बरामद कर आरोपियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली है। बरामद माल की कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। उक्त जानकारी थानेदार महादेव आचरेकर ने ही। आरोपियों के नाम पिंटू उर्फ ​​प्रमोद केशवराव राउत (32) , अजय धुरसिंह परतेती (22) , मयूर माधव युवानते  (23) है। बता दें कि 2020 के बाद से काटोल तालुका में बड़ी संख्या में बाइक चोरी होने की शिकायत है, काटोल पुलिस कई दिनों से बाइक चोर की निशानदेही पर थी। गुप्त सूचना व अमरावती पुलिस को मिली जानकारी  आधार पर पुलिस ने अन्य तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है।  

Created On :   24 Jan 2023 4:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story