कम पटसंख्यावाली शालाएं शुरू रखें, आंदोलन कर आप पार्टी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

Keep the schools with low numbers started
कम पटसंख्यावाली शालाएं शुरू रखें, आंदोलन कर आप पार्टी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन
गोंदिया कम पटसंख्यावाली शालाएं शुरू रखें, आंदोलन कर आप पार्टी ने जिलाधीश को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने 20 से कम संख्यावाली प्राथमिक स्कूलों को बंद करने की जो नीति अपनाई है, वह अनुचित है। इस फैसले का आम आदमी पार्टी द्वारा निषेध किया जा रहा है। कम विद्यार्थी संख्यावाली शालाओं को बंद न किया जाए। इस मांग को लेकर बुधवार को गोंदिया आम आदमी पार्टी की ओर से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आंदोलन किया गया। आंदोलन का नेतृत्व आप नेता पुरुषोत्तम मोदी, उमेश दमाहे, मिलन चौधरी, नरेंद्र गजभिये, गणेश आगरे, करण चिचखेड़े, विलास मेश्राम, प्रमिला उइके, मंथन उइके, रेखा भरने, आशीष बंसोड़, कपिल अग्रवाल, मिलिंद नागदेवे, पायल आगाशे, सुभाष कड़ाव आदि ने किया है। पश्चात मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के नाम जिला परिषद एवं शिक्षाधिकारी को सौंपा गया। 

राज्य शासन की नीति के विरोध में गोंदिया की आम आदमी पार्टी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष आंदोलन कर विविध मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 
 

Created On :   13 Oct 2022 7:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story