- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- इस बार खुशियां बिखेरेगा खासदार...
इस बार खुशियां बिखेरेगा खासदार महोत्सव : मिस्ड काल से बुक कराएं पास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। खासदार महोत्सव के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। 17 दिन तक चलने वाले इस महोत्सव की खुशियां शहर की हर दिशा में बिखरेंगी। महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आयोजन समिति की ओर से पासेस अर्थात प्रवेश पत्रिका उपलब्ध कराए जाएंगे। टाेल फ्री नंबर 8696448883 पर मिस्ड काल करना होगा। उसके बाद समिति के कार्यकर्ता पासेस उपलब्ध करा देंगे। केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी के संकल्पना पर तीन वर्ष से यह आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को पत्रकार वार्ता में नितीन गडकरी व आयोजन समिति के अध्यक्ष अनिल सोले ने कार्यक्रम की जानकारी दी। गडकरी ने गडकरी ने बताया कि 29 नवंबर को धर्मगुरु रविशंकर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।
15 दिसंबर तक रोजाना विविध सांस्कृतिक आयोजन का उत्सव पर्व चलेगा। नागरिकों की सुविधा के लिए इस बार मिस्ड काल पर पासेस बुक करने की सुविधा दी गई है। टोल फ्री नंबर पर मिस्ड काल देना होगा उसके बाद एक संदेश आएगा जिसे कार्यक्रम स्थल पर दिखाने के बाद दोपहर 3 बजे पासेस दिए जाएंगे। मुख्य कार्यक्रम हनुमाननगर के क्रीडा चौक स्थित ईश्वर देशमुख फिजिकल एजुकेशन कालेज में मैदान में आयोजित किया जाएगा। पूरे महोत्सव के दौरान देशभर के 2000 कलाकार अपनी कलाओं की प्रस्तुति देंगे, इसमें करीब 1000 कलाकार स्थानीय हैं। रविशंकर के हाथों उद्घाटन के तुरंत बाद स्थानीय कलाकारों का सुर-ताल संगीतमय कार्यक्रम होगा। पत्रकार वार्ता में दत्ता मेघे, विकास महात्मे, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते, नागो गाणार, संदीप जोशी, जयप्रकाश गुप्ता, प्रवीण दटके, नंदा जिचकार, सुधाकर देशमुख, चंदन गोस्वामी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
गडकरी ने कहा कि केवल फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट को ही विकास नहीं कहा जा सकता। शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य व सांस्कृतिक विकास भी हमारी जिम्मेदारी होती है। इस वर्ष नागरिकों की विशेष मांग पर सभी विधानसभा क्षेत्रों में अलग-अलग दिन कार्यक्रमों का आयोजन नियोजित किया गया है । सभी विधायकों से भी कहा कि अगर वे अपने क्षेत्र में सांस्कृतिक आयोजन करते हैं तो उन्हें मदद करेंगे। महोत्सव के दौरान हेमामालिनी, सुरेश वाडेकर, शान, साधना सरगम, महालक्ष्मी अय्यर, नंदेश उमप, प्रसेनजीत कोसंबी, तारक मेहता फेम शैलेंद्र लोढ़ा, जतिन-ललित कार्यक्रम पेश करेंगे।
Created On :   24 Nov 2019 6:53 PM IST