पोर्न वीडियो दिखाकर पति को उतारा मौत के घाट, दूसरे शख्स से बना रही थी संबंध

Killed to husband during showing porn video, she was in relationship with another person
पोर्न वीडियो दिखाकर पति को उतारा मौत के घाट, दूसरे शख्स से बना रही थी संबंध
पोर्न वीडियो दिखाकर पति को उतारा मौत के घाट, दूसरे शख्स से बना रही थी संबंध

डिजिटल डेस्क, नागपुर। गणेशपेठ स्थित रजत संकुल के फ्लैट नं.-103 में सेवानिवृत्त सफाईकर्मी लक्ष्मण मलिक (64) की हत्या का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस का दावा है कि लक्ष्मण की हत्या उसकी पांचवीं पत्नी स्वाति उर्फ  स्वाति नरेंद्र पाचपोर (31) गिरीपेठ, अंबाझरी निवासी ने किया है। घटना वाले दिन स्वाति ने पोर्न वीडियो दिखाया और मौके मिलते ही मौत के घाट उतार दिया। स्वाति के मोबाइल में इस तरह के कई वीडियो भी मिले हैं।

कुर्सी से बांधे थे हाथ 

गुरुवार को सिविल लाइंस स्थित पुलिस जिमखाना में शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार  ने इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि स्वाति ने पोर्न वीडियो दिखाते-दिखाते लक्ष्मण के दोनों हाथ कुर्सी के पीछे ले जाकर रूमाल से बांध दिए और गले पर चाकू से वार कर मार डाला। स्वाति को पांचवीं पत्नी कहा जा रहा है, पर अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

दोस्त ने दी थी सूचना

पुलिस आयुक्त ने कहा कि स्वाति ने लक्ष्मण की हत्या करने की बात कबूल की है। अपराध शाखा पुलिस विभाग की यूनिट-3 ने स्वाति को गिरफ्तार किया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। 9 मार्च को फ्लैट में लक्ष्मण मलिक का शव मिला था। लक्ष्मण का दोस्त दादाभाई सरादे उर्फ धर्मरक्षित सरादे ने इसकी पुलिस को सूचना दी थी। 

180 लोगों से पूछताछ

पुलिस ने करीब 180 लोगों से पूछताछ की। इसमें लक्ष्मण की पांचों पत्नियों और उनके बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा, ऐसे लोगों से भी पूछताछ हुई, जिनका लक्ष्मण से विवाद हुआ था। जांच अपराध शाखा पुलिस विभाग की पांचों यूनिट और गणेशपेठ पुलिस कर रही थी। स्वाति का भी गणेशपेठ पुलिस ने बयान लेने के बाद छोड़ दिया था। स्वाति से दोबारा करीब आठ घंटे पूछताछ हुई। इसके बाद धीरे-धीरे मामला खुला। 

उबर की बुकिंग ने खोला राज : पुलिस ने लक्ष्मण की सभी पत्नियों का मोबाइल नंबर लिया था। सीडीआर निकाला गया। घटना के दिन दोपहर करीब 2.30 से रात 8 बजे के बीच स्वाति का मोबाइल फोन बंद था। स्वाति का दावा था कि घटना के दिन वह घर पर थी। जांच में उबर टैक्सी की बुकिंग का राज खुला, तब स्वाति गिरफ्त में आ गई।

कब क्या हुआ

8 मार्च - दोपहर करीब 1.30 बजे लक्ष्मण मलिक का दोस्त दादाभाई सरादे अपने घर नारी रोड पर चला गया।
8 मार्च -  स्वाति ने दोपहर करीब 2.15 बजे गणेशपेठ जाने के लिए उबर टैक्सी की बुकिंग की।
8 मार्च - दोपहर करीब 2.30 बजे स्वाति उबर में सवार होकर गणेशपेठ के लिए निकली। 
8 मार्च - दोपहर करीब 3 बजे उबर से सड़क पर उतरने के बाद पैदल ही स्वाति रजत संकुल के फ्लैट नंबर 103 में दाखिल हुई।
8 मार्च - दोपहर 3 से शाम 4 बजे के बीच स्वाति ने शारीरिक संबंध बनाने के लिए लक्ष्मण को पोर्न वीडियो दिखाया और मार डाला।  
8 मार्च - शाम करीब 4 बजे स्वाति ऑटो में सवार होकर मां के घर गोकुलपेठ चली गई।  
9 मार्च - सुबह करीब 10 बजे दादाभाई सरादे फ्लैट में पहुंचे तो लक्ष्मण मलिक कुर्सी पर मृत पड़ा मिला

इसलिए की हत्या

लक्ष्मण और स्वाति का 8 वर्ष का बेटा है। लक्ष्मण के पेंशन का एटीएम कार्ड स्वाति के पास ही रहता था। दो-तीन वर्ष पहले स्वाति के शर्मा नामक एक बस चालक से संबंध बने। लक्ष्मण ने स्वाति को शर्मा से संबंध तोड़ने के लिए कहा, लेकिन वह तैयार नहीं थी। इस बात काे लेकर दोनों में विवाद हो गया। लक्ष्मण ने एटीएम कार्ड और अपने 8 वर्षीय बेटे को स्वाति से वापस मांगा।  इसके चलते योजनाबद्ध तरीके से स्वाति ने लक्ष्मण मलिक की हत्या कर दी।

Created On :   12 March 2021 6:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story