प्रेम विवाह करने पर छोटे भाई की जान ही ले ली, ग्राम काजना में हुई वारदात   

Killed younger brother after getting married for love
प्रेम विवाह करने पर छोटे भाई की जान ही ले ली, ग्राम काजना में हुई वारदात   
अमरावती  प्रेम विवाह करने पर छोटे भाई की जान ही ले ली, ग्राम काजना में हुई वारदात   

डिजिटल डेस्क, अमरावती. छोटे भाई ने बड़े भाई के पहले ही प्रेम विवाह करना बड़े को पसंद नहीं आया। इस बात को लेकर घर में हुए विवाद के चलते छोटे पर तीक्ष्ण हथियार से हमला कर उसकी निर्ममता से हत्या करने की सनसनीखेज घटना लोणी थाना क्षेत्र के तहत ग्राम काजना में मंगलवार 17 जनवरी की शाम 7 बजे के दौरान घटित हुई। सुधीर चरणदास घरडे (27, काजना) यह मृत युवक का नाम है तथा सचिन उर्फ सतीश चरणदास घरडे (30) यह आरोपी का नाम है। सुधीर ने कुछ माह पहले ही प्रेम विवाह किया। किंतु उसके बड़े भाई सचिन को उसकी यह शादी पसंद नहीं थी। प्रेम विवाह के बात को लेकर सचिन अपने छोटे भाई सुधीर के साथ हमेशा विवाद करता था। मंगलवार को शाम इसी बात को लेकर दो भाइयों में घर के सामने झगड़ा हुआ और सचिन ने अपने छोटे भाई सुधीर पर तीक्ष्ण हथियार से हमला किया। हमले में गंभीर जख्मी हुआ सुधीर लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। यह विवाद सुधीर की पत्नी कशिश (19) ने देखा। उसने अपने रिश्तेदारों की मदद से सुधीर को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व वहां से जिला अस्पताल में दाखिल किया किंतु डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है। मृत सुधीर की पत्नी की शिकायत पर लोणी पुलिस ने आरोपी सचिन उर्फ सतीश चरणदास घरडे के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया है। फरार आरोपी को लोणी पुलिस तलाश रही है। 

Created On :   19 Jan 2023 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story