पात्र लाभार्थियों को बांटे जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड

Kisan Credit Card will be distributed to eligible beneficiaries
पात्र लाभार्थियों को बांटे जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड
गोंदिया पात्र लाभार्थियों को बांटे जाएंगे किसान क्रेडिट कार्ड

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि(पीएम किसान) योजना के लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड प्रदान करने के संबंध में बैंक, कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत किसानों से जिस बैंक में उनकी सम्मान योजना की राशि जमा होती है। उसी बैंक में फार्म भरकर देने का आव्हान किया गया है। 15 अक्टूबर 2022 को जिले में ग्राम स्तर पर सहकार, बैंक एवं कृषि विभाग के माध्यम से सुबह 11 से शाम 4 बजे तक कैम्पों का आयोजन किया जाएगा। इन कैम्पों में विविध कार्यकारी सेवा सहकारी संस्थाओं के सचिव, कृषि सहायक एवं कार्यक्षेत्र के बैंक प्रतिनिधि के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए किसानों की ओर से आवेदन लेकर बैंक के पास जमा किए जाएंगे। इसके लिए लाभार्थी किसानों को मांगे गए दस्तावेज जिला केंद्रिय सहकारी बैंक की शाखा में निश्चित समय पर उपस्थित रहकर किसान क्रेडिट कार्ड के लिए फार्म भरकर देने को कहा गया है। किसानों यह फार्म भरकर देने में सहकार्य करने एवं शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया गया है। जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी एवं जिला उपनिबंधक सहकारी संस्था गोंदिया द्वारा किया गया है। 

Created On :   14 Oct 2022 7:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story