- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- सिवनी: 2 से 12 नवंबर 2020 तक किसान...
सिवनी: 2 से 12 नवंबर 2020 तक किसान पखवाडा का होगा आयोजन पखवाड़े में किसानों को ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी तथा ऋण वितरण का कार्य किया जाएगा संपादित
डिजिटल डेस्क, सिवनी। सिवनी क्षेत्रीय प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया श्री मेहेर कुमार पाणीग्राही द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 2 से 12 नवंबर 2020 तक किसान पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छिंदवाडा क्षेत्र के तीन जिलों छिंदवाडा, सिवनी एवं बालाघाट जिलों में विशेष किसान पखवाडा कैंपों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बैंक की विविध किसान ऋण योजनाओं से संबंधित जानकारी एवं ऋण वितरण का कार्य संपादित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैंक की अधिकांश शाखाएं अर्धशहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में है। अत: किसानों को उनसे संबंधित विविध ऋण योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु एवं उन्हें इस हेतु प्रोत्साहित किये जाने हेतु कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कृषक भाईयों से अपील कि है की वे बैंक की विविध ऋण योजनाओं का लाभ उठावें जिसमें बैंक द्वारा आसान एवं सरल शर्तों पर कृषकों को ऋण सुविधा प्रदान की जाएगी। उल्लेख है कि सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया राज्यस्तरीय बैंकर्स समिति का संयोजक है एवं छिंदवाडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीन जिलों में अग्रणी बैंक की भूमिका का निर्वाह कर रहा है।
Created On :   2 Nov 2020 3:47 PM IST