- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- के के शर्मा बने राकांपा के नए...
के के शर्मा बने राकांपा के नए राष्ट्रीय महासचिव, बृजमाेहन श्रीवास्तव को प्रवक्ता की जिम्मेदारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राकांपा सुप्रीमों शरद पवार ने शुक्रवार को संगठन में दो नई नियुक्तियां की है। इसके तहत के के शर्मा को पार्टी का नया राष्ट्रीय महासचिव बनाया गया है तो बृजमोहन श्रीवास्तव को राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व मिला है। यह जानकारी राकांपा के स्थायी सचिव एस आर कोहली ने यहां बयान जारी कर दी है।
कोहली ने बताया कि दोनों नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएंगी। इन दो नियुक्तियों को हिंदी पट्टी में राकांपा को मजबूत करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। के के शर्मा उत्तरप्रदेश से आते हैं तो बृजमोहन श्रीवास्तव मूल रूप से मध्यप्रदेश के हैं। शर्मा और श्रीवास्तव क्रमश: उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश की राकांपा इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। अब राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में बृजमोहन श्रीवास्तव दिल्ली में पार्टी की राय मजबूती से रखेंगे तो दूसरे प्रवक्ता नवाब मलिक ज्यादातर मुंबई में पार्टी का पक्ष रखेंगे।
Created On :   6 March 2020 8:05 PM IST