मुफ्त में फल न देने पर चलती ट्रेन में मारा चाकू 

Knife hit in moving train for not giving fruits for free
मुफ्त में फल न देने पर चलती ट्रेन में मारा चाकू 
वारदात मुफ्त में फल न देने पर चलती ट्रेन में मारा चाकू 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुफ्त में फल न देने से नाराज तीन युवकों ने एक फल विक्रेता को चलती ट्रेन में चाकू मार दिया। मामले में वाशी रेलवे पुलिस ने सीसीटीवी के जरिए पहचान कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग भी हिरासत में लिया गया है। बुरी तरह जख्मी फल विक्रेता को सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम शुभम अभंग और किशोर सोनवणे है। इसके अलावा वारदात में शामिल एक 17 साल के युवक को भी रेलवे पुलिस ने सातारा से हिरासत में लिया है। जिस फल विक्रेता पर हमला हुआ उनका नाम विष्णु वर्मा है। वर्मा 29 जनवरी को अपने दो और साथियों के साथ फल की टोकरी लेकर वाशी से ठाणे जाने वाली ट्रेन के लगेज डिब्बे में यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान तुर्भे स्टेशन पर डिब्बे में तीनों आरोपी चढ़े। आरोपियों ने वर्मा से खाने के लिए मुफ्त में कीवी का फल मांगा। वर्मा ने बिना पैसे के फल देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज आरोपियों ने वर्मा पर पहले लात, घूंसों से हमला किया और फिर उनके सीने पर चाकू घोंप दिया। इस दौरान वर्मा के साथ मौजूद उनके रिश्तेदार समेत दो लोग मूक दर्शक बने रहे। ट्रेन कोपरखैरणे स्टेशन के पास पहुंची तो आरोपी धीमी ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। इसके बाद वर्मा के साथ मौजूद लोगों ने स्टेशन पर पहुंचने पर शोर मचाया और उन्हें जीआरपी की मदद से अस्पताल ले जाया गया। ऑपरेशन के बाद फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। वहीं वाशी रेलवे पुलिस ने स्टेशन परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया।     

Created On :   1 Feb 2022 9:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story