- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Know - How people are benefiting from online OPD service, mobile app will start soon
दैनिक भास्कर हिंदी: जानिए - ऑनलाईन ओपीडी सेवा से कैसे लाभ ले रहे लोग, शुरु होगा मोबाईल एप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के चलते लॉकडाउन में निजी अस्पतालों के बंद होने के कारण सामान्य चिकित्सा सलाह और स्वास्थ्य जांच के लिए शुरू की गई ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का 1403 मरीजों ने लाभ लिया है। अब ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी सेवा के लिए मोबाइल एप तैैयार करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। सप्ताह भर में मोबाइल एप सेवा शुरू होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा मरीज लाभ ले सकेंगे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने नागरिकों से वेबसाइट से www.esanjeevaniopd.in पर जाकर विशेषज्ञों के स्वास्थ्य संबंधी सलाह लेने का आह्वान किया है। इस एप्लिकेशन के जरिए किसी भी जिले के मरीज किसी दूसरे जिले के चिकित्सा अधिकारी से कम्प्यूटर और लैपटॉप के जरिए बीमारी के बारे में सलाह और चर्चा कर सकते हैं। टोपे ने कहा कि मोबाइल एप तैयार होने के बाद जरूरत पड़ी, तो डॉक्टरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। साथ ही विशेषज्ञों की सेवा के लिए विशिष्ठ समय निश्चित किया जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के इस संयुक्त उपक्रम में ऑनलाइन ओपीडी सेवा सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 बजे तक शुरू रहेगी। इसके लिए नागरिकों को कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। रविवार को यह सेवा बंद रहती है। राज्य के विभिन्न जिला अस्पतालों के 16 चिकित्सा अधिकारियों को ऑनलाइन ओपीडी सेवा का प्रशिक्षण दिया गया है। मुंबई, ठाणे, पुणे जैसे महानगरों में ऑनलाइन ओपीडी सेवा को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। राज्य में अप्रैल महीने में यह सेवा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई। अब मई महीने में पूरी तरह से यह सेवा क्रियान्वित हुई है।
ऐसी है ई-संजीवनी ओपीडी सेवा
1. पंजीयन और टोकनः मोबाइल क्रमांक द्वारा पंजीयन करने के बाद ‘ओटीपी’ मिलता है। इसके माध्यम से मरीज पंजीयन के आवेदन भर सकता है। इसके बाद टोकन की मांग के लिए बीमारी से संबंधी कुछ कागजपत्र, मेडिकल रिपोर्ट अपलोड करना होता है। इसके बाद एसएमएस द्वारा मरीज को पहचान क्रमांक तथा टोकन क्रमांक प्राप्त होता है।
2. लॉगइन के लिए एसएमएस के जरिए नोटिफिकेशन आता है। इसके बाद मरीज अपने पहचान क्रमांक के आधार पर लॉगइन कर सकते हैं।
3. वेटिंग रुमः वेंटिग रूप में प्रवेश के बाद कुछ समय में ‘कॉल नाऊ’ बटन क्रियान्वित (एक्टिवेट) होता है। इसके बाद वीडियो कॉल के माध्यम से डॉक्टर चर्चा करते हैं।
4. इस चर्चा के बाद मरीज को ई-क्रिप्शन (दवाई की पर्ची) प्राप्त होती है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: देश में 24 घंटे में 9987 नए केस, 331 की मौत, मरीजों की संख्या 2 लाख 66 हजार के पार
दैनिक भास्कर हिंदी: Coronavirus in India: बीते 24 घंटे में 9983 नए केस, 206 की मौत, कुल मामले ढाई लाख के पार
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन : कोरोना महामारी से निपटने हुपेई प्रांत में भेजे गए थे 346 स्वास्थ्य दल
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था लाचार : मनोज तिवारी
दैनिक भास्कर हिंदी: चीन : कोरोना महामारी से निपटने हुपेई प्रांत में भेजे गए थे 346 स्वास्थ्य दल