- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Know - why is Nagpur called orange city is special in the country's map
दैनिक भास्कर हिंदी: जानिए - संतरा नगरी कहा जाने वाला नागपुर देश के नक्शे में क्यों है खास

डिजिटल डेस्क, नागपुर। वैसे तो संतरा नगरी की अनेक विशेषताएं हैं। शहर के प्रत्येक प्रभाग में बहुत कुछ विशेष है। इसी क्रम में हम आज शहर के पांच प्रभाग की कुछ विशेषताओं को आपके समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं।
धार्मिक स्थलों में श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर के साथ विदर्भ की दो बड़ी मस्जिद यहां हैं
प्रभाग में श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर, हज हाउस, रामझूला, डागा शासकीय महिला अस्पताल प्रमुख हैं। प्रभाग 19 की अनेक विशेषताएं हैं। जिसमें चिकित्सा, यातायात व धार्मिक स्थल उल्लेखनीय हैं।
धार्मिक दृष्टिकोण से प्रभाग में श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर है, जो सैकड़ों साल पुराना है। सुबह शाम भक्त दर्शन के लिए मंदिर में आते हैं। आसपास के क्षेत्र में भी इस मंदिर की चर्चा होना आम बात है। रामनवमी के दिन हर वर्ष भगवान रामचंद्रजी की शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसको देखने के लिए दूर-दूर से भक्त नागपुर आते हैं। भारत देश में निकाली जाने वाली शोभायात्राओं में इस शोभायात्रा का प्रमुख स्थान है। यह मंदिर होना भी प्रभाग की एक विशेषता है।
प्रभाग में यातायात को सुचारु करने तथा जाम की स्थिति से निपटने के लिए रामझूला का निर्माण किया गया, जो रेलवे स्टेशन के ऊपर से यातायात के आवागमन में मदद करता है। रामझूला फ्लाईओवर और रात में इसकी लाइटिंग आकर्षण का केंद्र है। नागपुर आनेवाला और नागपुर से गुजरने वाला यात्री रामझूले की तकनीक की दाद देता है। इसकी सुंदरता की प्रशंसा करते नहीं थकता।
प्रभाग में हज हाउस का निर्माण किया गया है। जहां हज के लिए जाने वाले और उनके रिश्तेदार विश्राम के लिए रुकते हैं। नागपुर से सउदी अरब के लिए डायरेक्ट फ्लाइट होने के कारण आसपास के क्षेत्र के यात्री नागपुर आते हैं। वे हज हाउस में रुकते हैं और हज हाउस प्रभाग 19 में है। जो प्रभाग की विशेषता है।
चिकित्सा की दृष्टि से महिलाओं की सुविधा के लिए डागा स्मृति शासकीय महिला चिकित्सालय है। जो आसपास के क्षेत्र में महिलाओं के उपचार के लिए प्रमुख है। इस प्रकार की सभी सुविधाओं से सुसज्जित हास्पिटल नागपुर और आसपास के क्षेत्र में दूसरा नहीं है।
एनडीआरएफ एकेडमी (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल अकादमी) गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है। इसकी स्थापना 7 सितंबर 2015 को हुई थी। सिविल लाइन में देश का यह एकमात्र प्रशिक्षण केंद्र है, जहां उच्च स्तरीय आपदा प्रबंधन की शिक्षा दी जाती है। एनडीआरएफ की अपनी बेहतरीन फौज है। जो कि, अन्य सैनिक फोर्स को प्रशिक्षण देती है। जिसमें सीएपीएफ, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिलीफ फोर्स), सिविल कार्यकर्ता, होम गार्ड्स जैसे विभाग को आपदा से निपटने के लिए तैयार करती है। इसके अलावा देशभर में 12 बटालियन काम कर रही है तथा 4 बटालियन को तैयार किया जा रहा है। नागपुर जिला स्तर पर एनडीआरएफ द्वारा मॉकड्रिल के कार्यक्रम कराए जाते हैं। जिसमें एनडीआरएफ प्राकृतिक व मानव निर्मित दोनों प्रकार की आपदा से निपटने के लिए सक्षम है। एनडीआरएफ देश का सबसे बड़ा व एकमात्र पूर्ण तरीके से आत्मनिर्भर दल है। नागपुर में भारतीय आयुध निर्माणियां, एनसीसी, एसडीआरएफ, पैरामिलिट्री फोर्स के प्रशिक्षक भी एनडीआरएफ तैयार करती है। नागपुर में हर प्रकार की आपदा से निपटने के लिए टीम तैयार रहती है। 21 दिसंबर से एनडीआरएफ ट्रेनिंग प्रोग्राम, स्कूल, एनसीसी, कालेज में आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह जानकारी रमेश कुमार, कमांडेंट, एनडीआरएफ एकेडमी तथा डायरेक्टर नेशनल फायर सर्विस कॉलेज ने दी है।
जूना भंडारा रोड स्थित शहीद चौक पर अंग्रेजों के खिलाफ 1942 में स्वतंत्रता आंदोलन के लिए ‘चले जाओ’ का नारा देते हुए एक बड़ा आदोलन हुआ। जिसका केंद्रबिंदु यही स्थल था। इस आंदोलन में 8 लोग शहीद हो गए थे। ऐतिहासिक स्थल के रूप में शहीद स्मारक नाम दर्ज है। आज इस स्थल के आसपास इतनी बड़ी दुकानें लग गई हैं। बड़े-बड़े होर्डिंग और चाट की दुकानें लग गई है। दुकानों और अतिक्रमण के कारण यह स्थल दिखाई नहीं देता। एेतिहासिक महत्व केवल इतिहास में दर्ज है।
बड़कस चौक के समीप प्रभाग के प्रारंभिक हिस्से में संघ मुख्यालय की एक विशाल बिल्डिंग है। देखते ही समझ में आ जाएगा कि, इस परिसर का महत्वपूर्ण स्थान है। दुनिया के सबसे बड़े स्वयंसेवी संगठन के रूप में इसकी पहचान है। 27 सितंबर 1925 को विजयादशमी के दिन इसकी स्थापना हुई थी। संघ अपने 93वें वर्ष में पदार्पण कर रहा है। डेढ़ करोड़ से ज्यादा प्रशिक्षित सदस्य और 80 से ज्यादा आनुवांशिक अथवा समविचारी संगठन इससे जुड़े हैं। राष्ट्रवाद व नागरिक मूल्यों और अनुशासन के लिए यह जाना जाता है। देशभर में भारतीय जनता पार्टी का नाम और उसके सत्तासीन होने में संघ की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। संघ का यह पैतृक संगठन है। 2025 में संघ 100 साल का हो जाएगा।
1908 के ब्रिटिशकालीन रिकार्ड के अनुसार नाग नदी का उद्गम वाड़ी के पास लावा की पहाड़ियों से होते हुए कन्हान नदी में मिलती है। नागपुर शहर के अनेक क्षेत्र से गुजरती हुई यह नदी अब नाले का रूप धारण कर चुकी है। जबकि वास्तविक स्थिति इसके विपरीत बताई जाती है।
1953 तक यहां धोते थे कपड़े
तथ्यों के आधार पर मिली जानकारी से पता चलता है कि, 1953 तक यहां कपड़े धोए जाते थे। एकदम स्वच्छ, निर्मल पानी था। महल और आसपास की महिलाएं हरितालिका पर्व पर गौरी विसर्जन करने जाती थीं। नाग नदी के एक छोर पर अशोक के बड़े-बड़े वृक्ष थे तो दूसरे छोर पर बंगले बने थे। काशीबाई मंदिर था। संतरे के बड़े-बड़े पेड़ लगे थे। वहीं सीपी एंड बेरार काॅलेज के सामने जो आज तुलसीबाग है। वहां बड़ा तुलसी का पौधा लगाया गया था। यही नहीं, द्वितीय रघुजी ने सियालकोट औप औरंगाबाद से उमदा किस्म के संतरे के पौधे भी लगाए थे। माना जाता है कि, नागपुर में पहले संतरे के पेड़ लगाने का श्रेय भी रघुजी राजा (द्वितीय) को ही जाता है।
मध्य नागपुर में स्थित दो बड़े सरकारी हाॅस्पिटल डागा हाॅस्पिटल और मेयो (इंदिरा गांधी वैद्यकीय हाॅस्पिटल व रिसर्च अनुसंधान केंद्र है। मेयो हाॅस्पिटल प्रभाग 8 के अंतर्गत आता है और डागा हॉस्पिटल प्रभाग 19 में शामिल हो चुका है। इसका पुराना नाम मेयो हास्पिटल है। पहले इसे मनपा द्वारा संचालित किया जाता था। खर्च न उठा पाने के कारण इसे राज्य सरकार को सौंपा गया। शासन व प्रशासन ने इसे समय-समय पर आधुनिक बनाने की हरसंभव कोशिश की है। आज यह हाॅस्पिटल सभी सुविधाओं से परिपूर्ण है। फिर भी आए दिन यहां जनता शिकायत करती है कि, जिस उपकरण से जांच की जाती है। वो अक्सर खराब रहते हैं। लाखों, करोड़ों रुपए के उपकरण जनता की सुविधा के लिए लगाए गए, लेकिन सभी व्यर्थ हो रहे हैं। ऐसा प्रतीत हो रहा है। शासन व प्रशासन इसको और भी सुविधायुक्त कर सकते हैं। जिससे सरकार की आय में वृद्धि हो सकती है।
स्वास्थ्य के प्रति प्रत्येक नागरिक जागरूक रहे। इसके लिए प्रभाग के मोमिनपुरा वार्ड में यूनानी दवाखाना और आयुर्वेदिक हाॅस्पिटल भी संचालित किए जा रहे हैं। जो बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे मेयो हाॅस्पिटल या निजी हाॅस्पिटल नहीं जा सकते। उन नागरिकों के लिए यह स्वास्थ्य केंद्र काफी लाभदायक है। गत ढाई साल पूर्व पार्षद जुल्फिकार अहमद भुट्टो की पहल पर पैथोलॉजी लैब स्थापित की गई। यहां काफी कम दर में रक्त, मल, मूत्र की जांच की जाती है।
पुराने जमाने से यंग मुस्लिम फुटबॉल ग्राउंड प्रख्यात है। यहां से अनेक खिलाड़ियों ने अपने देश व प्रदेश के लिए स्पोर्ट्स में अपना योगदान दिया है और शहर का नाम रोशन किया है। यह शहर के बीचोंबीच स्थित होने से अतिक्रमण ने इसे जकड़ कर रखा है। यह ग्राउंड छोटा होता जा रहा है। शासन व प्रशासन इस ग्राउंड की हमेशा अनदेखी करता है। अन्यथा इस ग्राउंड को भी बहुत अच्छा बनाया जा सकता है।
पच्चीस साल पूर्व तक यहां हैंडलूम सूत का भारी मात्रा में कारोबार किया जाता था। फिर सरकार की तकनीकी क्रांति के चलते हैंडलूम को पॉवरलूम में परिवर्तित किया गया। यहां के बुनकरों की उस समय आर्थिक परिस्थित काफी ठीक थी, लेकिन सरकार की नीति के चलते बुनकरों के हाथ से अपना व्यवसाय छूटता चला गया। बुनकरों को दी जाने वाली सुविधा जैसे बैंक सब्सिडी, सूत का सरकारी दरों से मिलना, बिजली बिल में रियायत सभी बंद कर दी गई। आज बुनकर समाज की हालत काफी दयनीय है। क्योंकि सभी हैंडलूम व पॉवरलूम बंद हो चुके हैं। बुनकर समाज आज भी सरकार से अपने व्यवसाय को जिंदा करने की अपेक्षा रखता है।
पूरे नागपुर शहर में जब किसी को चटकारे वाली चीज खाना हो अथवा नॉनवेज खाना हो तो वो मोमिनपुरा में प्रवेश करता है। यहां की बिरयानी हो या सीख कबाब, डेजर्ट हो या फिर अनेक तरह के व्यंजन सभी की लिज्जत जरा हट कर होती है। चाय पीनी हो या कश्मीरी कहवा, सभी यहां लोगों के लिए उपलब्ध होता है। कहते हैं जब आम जनता रात में सोती है तो मोमिनपुरा का मार्केट जवां होता है। किसी भी वक्त यहां हर चीज आसानी से उपलब्ध हो जाती है।
बालोद्यान नागपुर का एकमात्र ऐसा गार्डन है, जहां लोग मन की शांति के लिए यहां पहुंचकर अपना समय व्यतीत करते हैं। गार्डन में बच्चों को खेलने के लिए पर्याप्त जगह है। अनेक प्रकार के झूले उपलब्ध हैं। गार्डन में औषधियुक्त 40 साल पुराने वृक्ष मौजूद हैं। जिससे लोगों को हर मौसम में ठंडी हवा और घनी छांव मिलती है। गार्डन में अलग-अलग प्रकार के पक्षी भी हैं। हर रविवार को लोग परिवार के साथ सुबह से यहां आते हैं। यह स्थान भीड़ से बहुत दूर है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
वनमाली सृजनपीठ: बाल कलाकारों द्वारा राम भजन की मनमोहक प्रस्तुति
डिजिटल डेस्क, भोपाल। विश्वरंग के अन्तर्गत बाल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वनमाली सृजनपीठ में रामभजन माला का आयोजन किया गया, जिसमें राम के भजनों की सुन्दर प्रस्तुति बच्चों के द्वारा दी गयी। कार्यक्रम का आरम्भ मालविका राव चतुर्वेदी के भजन- 'श्रीरामचन्द्र कृपालु भज मन' से हुआ। इसी कड़ी में स्वरा वत्स ने राम के विभिन्न रूपों का वर्णन करते हुए 'राम-राम दशरथ नन्दन राम' भजन से सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मोही और जयगी ने 'राम-राम सब नाम जपो', रेखा ने राग ख्याल में छोटे 'ख्याल' और कियारा ने 'राम भजो आराम तजो', निवेदिता सोनी ने 'श्याम का गुणगान करिये ' गाकर माहौल को राममय कर दिया।
कार्यक्रम के अगले चरण में मालविका द्वारा मीराबाई का प्रसिद्ध भजन 'पायो जी मैंने राम रतन धन पायो' और स्वरा ने श्याम कन्हाई गाकर राम के साथ कृष्ण भक्ति से भी परिचय कराया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आईसेक्ट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने 'राम भक्त ले चला राम की निशानी' और अन्य भजन गाकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। इसके बाद सभी बच्चों की संगीत गुरु श्यामा ने अपना स्वचरित भजन 'राम नाम सुखदायक' की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विश्वरंग के निदेशक संतोष चौबे, वनमाली सृजनपीठ भोपाल के अध्यक्ष मुकेश वर्मा, आईसेक्ट लिमिटेड के निदेशक डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, गेटसेट पेरेंट की निदेशक पल्लवी राव चतुर्वेदी, विश्वरंग की सहनिदेशक डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, नितिन वत्स, इलेक्ट्रॉनिकी आपके लिए की सम्पादक डॉ. विनीता चौबे, प्रभा वर्मा, वनमाली सृजनपीठ की राष्ट्रीय संयोजक ज्योति रघुवंशी, टैगोर विश्वकला केन्द्र के निदेशक विनय उपाध्याय सहित बच्चों के अभिभावक और नाना-नानी, दादा-दादी भी उपस्थित रहे।
मनोरंजन: हरेक रीज़नल इंडस्ट्री की प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच उपलब्ध कराने की कोशिश में जुटा हुआ है 'क्रिएटिव वाइब': संतोष खेर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एस. एस. राजामौली की फ़िल्म 'RRR' के मशहूर गाने 'नातू नातू' ने गोल्डन ग्लोब्स जीतकर एक बार फिर से यह साबित कर दिया है क्षेत्रीय सिनेमा भी विश्वभर में अपनी छाप छोड़ने का दमखम रखता है. पिछले साल क्षेत्रीय सिनेमा और ओटीटी ने ऐसे दमदार कंटेट से दर्शकों को रूबरू कराया दर्शकों की उम्मीदें आसमान छूने लगी हैं. सिनेमा को नई ऊंचाई पर ले जानेवालों में कई लोग मशक़्क़त कर रहे हैं और इनमें से एक अहम नाम है प्रोडक्शन हाउस 'क्रिएटिव वाइब' का. उल्लेखनीय है भाषाओं से परे यह प्रोडक्शन हाउस देशभर में मौजूद नायाब तरह के कंटेट की संभावनाओं को खंगाल रहा है और नई-नई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका दे रहा है।
'क्रिएटिव वाइब' के संस्थापक संतोष खेर कहते हैं कि लोग ना सिर्फ़ गुणवत्तापूर्ण कंटेट देखना चाहते हैं, बल्कि वे चाहते हैं कि विभिन्न रीजनल इंडस्ट्रीज़ से जुड़े तमाम प्रतिभाशाली लोगों को काम करने के लिए उचित मंच भी उपलब्ध कराया जाए. वे कहते हैं, "हमारे देश में ऐसे प्रतिभाशाली लोगों की कोई कमी नहीं है जो गुमनाम हैं और ऐसे लोगों के बारे में आम दर्शकों को ज़्यादा कुछ पता भी नहीं होता है. हम सृजनकर्ताओं व पेशवर लोगों को आम दर्शकों के सामने लाएंगे जिसके चलते हम दुनियाभर के सिनेमा से मुक़ाबला करने में पूरी तरह से सक्षम साबित होंगे।"
'क्रिएटिव वाइब' के लिए साल 2022 एक उल्लेखनीय साल रहा है. इस दौरान प्रोडक्शन हाउस की ओर से 'अथंग" नामक एक चर्चित मराठी हॉरर वेब सीरीज़ का निर्माण किया गया. प्रोडक्शन हाउस ने 'चंद्रमुखी' नामक भव्य मराठी फ़िल्म बनाकर लोगों को चकित किया. इसके अलावा भी कई उल्लेखनीय कंटेट का निर्माण प्रोडक्शन हाउस की ओर से किया गया है. ऐसे में अब 'क्रिएटिव वाइब' साल 2023 में हिंदी, मराठी और गुजराती भाषा में कंटेट निर्माण में ज़ोर-शोर से जुट गया है. वेब द्वारा उपलब्ध कराये जानेवाले मौकों से अच्छी तरह से परिचित संतोष खेर कहते हैं, 'वेब शोज़ की दुनिया क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेट बनानेवाले मेकर्स के लिए एक बड़ी राहत बनकर आई है जिसके चलते विविध तरह के टैलेंट को अपने अद्भुत कार्यों को सामने लाने और अपनी क्षमताओं का भरपूर प्रदर्शन करने का मौका मिल रहा है. हम वेब कंटेट के माध्यम से ही नहीं, बल्कि विभिन्न भाषाओं में बननेवाली फ़िल्मों को भी एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाना चाहते हैं।"
संतोष खेर इस इंडस्ट्री से जुड़े पेशेवर लोगों के साथ काम करने और उन्हें मौका देने में यकीन करते हैं. इसे लेकर वे कहते हैं, "जब कभी हम क्षेत्रीय स्तर की प्रतिभाओं की बात करते हैं तो हम महज़ कलाकारों के बारे में ही सोचते हैं. लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए किसी भी फ़िल्म/कंटेट के निर्माण में बड़े पैमाने पर अन्य लोग भी शामिल होते हैं. इनमें टेक्नीशियनों, कॉस्ट्यूम तैयार करनेवालों, लेखकों से लेकर अन्य तरह के कई और भी विभाग शामिल होते हैं जो किसी भॊ फ़िल्म को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. ग़ौरतलब है कि कैमरा के पीछे काम करनेवालों के नाम मुख्यधारा के सिनेमा द्वारा भी आसानी से भुला दिया जाता है. ऐसे में हमारा प्रोडक्शन हाउस इस स्थिति को बदलने, नये नये नामों को सामने लाने और पर्दे के पीछे काम करनेवाले लोगों को स्थापित करने के लिए प्रयत्नशील है ताकि ऐसे गुमनाम लोगों की भी अपनी एक अलग पहचान बन सके।"
लेकिन क्या प्रोफ़ेशनल लोगों को अपनी-अपनी इंडस्ट्री तक ही सीमित कर दिया जाएगा? इस सवाल पर संतोष खेर कहते हैं, "हमें ऐसी प्रतिभाओं को तैयार करने की ज़रूत है जो विभिन्न तरह की क्षेत्रीय इंडस्ट्रीज़ में काम कर सकें. अगर हम एक इंडस्ट्री से ताल्लुक रखनेवाली प्रतिभाओं को दूसरी इंडस्ट्री में काम करने का मौका मुहैया कराएंगे तभी जाकर हम सही मायनों में पैन इंडिया फ़िल्मों का निर्माण कर पाएंगे. हमने बड़े सुपरस्टार्स के साथ ऐसा होते हुए देखा है मगर ज़रूरत इस बात की है कि सभी भाषाओं की इंडस्ट्री से संबंध रखनेवाले कास्ट और क्रू के अन्य सदस्यों को भी इसी तरह के मौके दिये जाएं।"
प्रतिभाओं को परिष्कृत करने की सोच और पैन इंडिया सिनेमा के निर्माण का आइडिया सिनेमा के भविष्य के लिए अच्छा है, लेकिन अगर अन्य लोग भी सतोष खेर की तरह सोचने लग जाएं तो निश्चित ही वो दिन दूर नहीं है, जब सिनेमा की दुनिया जल्द ही आसमान की नई उंचाइयों को छूने लगेगी।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: महावितरण कर्मचारियों की पसंदीदा जगह बना नागपुर, खामियाजा भुगत रहे ठेका कामगार
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: जबलपुर-नागपुर हाईवे पर खड़े टैंकर में जा घुसी कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: Corona : नागपुर में 235 नए संक्रमित, विदर्भ में घट रही नए मरीजों की तादाद
दैनिक भास्कर हिंदी: 2020 में गौरवपूर्ण शुरुआत रही नागपुर यूनिवर्सिटी की, पूरे साल एग्जाम का मुद्दा छाया रहा
दैनिक भास्कर हिंदी: 28 से नागपुर यूनिवर्सिटी की एटीकेटी परीक्षा