कोर्ट ने आरोपियों की एनआईए हिरासत को 22 जुलाई तक के लिए बढ़ाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों की राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) की हिरासत को 22 जुलाई तक के लिए बढा दिया है। इससे पहले एनआईए कोर्ट ने इन सभी आरोपियों को 15 जुलाई तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेजा था। शुक्रवार को आरोपियों की हिरासत अवधि खत्म हो रही थी। इसलिए आरोपियों को दोबारा कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायाधीश एनआईए के हिरासत आवेदन पर गौर करने के बाद उनकी एनआईए हिरासत को 22 जुलाई तक के लिए बढा दिया। जिन आरोपियों की हिरासत बढाई गई है कि उनके नाम इरफान खान, मुदस्सर अहमद,शहरुख पठान, अब्दुल तौफीक,शोएब खान,आतिब रशीद और यूसुफ खान है। हालांकि सुनवाई के दौरान आरोपियों के वकील शरीफ शेख ने आरोपियों की हिरासत बढाने का विरोध किया। लेकिन एनआईए ने जांच जारी होने के आधार पर आरोपियों की हिरासत बढाने की मांग की।
गौरतलब है कि अमरावती के घंटाघर के श्याम चौक इलाके में चाकू मारकर कोल्हे की हत्या कर दी गई गई थी। प्रारंभिक जांच में पता चला था कि कोल्हे ने भारतीय जनता पार्टी की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा के पोस्ट का समर्थन किया था। इसके चलते उनकी हत्या की आशंका जाहिर की गई थी। क्योंकि कोल्हे ने ह्वाट्सएप में जो एक ग्रूप बनाया था। उसमे युसूफ खान भी था। जो कोल्हे के पोस्ट को लेकर नाराजा था। इसके बाद उसने दूसरे आरोपियों को वारदात को अंजाम देने के लिए उकसाया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया था। किंतु इस बीच एनआईए ने इस पूरे प्रकरण की जांच को अपने हाथ में ले लिया था। इसलिए आरोपियों को एनआईए को सौप दिया गया था।
Created On :   15 July 2022 9:39 PM IST