- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- बिना नंबर के वाहनो को लेकर कोतवाली...
बिना नंबर के वाहनो को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

By - Bhaskar Hindi |16 Jun 2022 11:30 AM IST
सिवनी बिना नंबर के वाहनो को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क, सिवनी। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बिना नंबर वाले वाहनों को रोककर उसमें पेंट से नंबर लिखवाए। दिन भर करीब ५० वाहनों की बिना नंबर प्लेट पर नंबर लिखे गए। इसके लिए पुलिस ने पेंटर को बुलाया था। कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने बताया कि कई वाहन बिना नंबर के चल रहे हैं तो कई वाहनों की नंबर प्लेट में नंबर धुंधले हो गए हैं। ऐसे में किसी भी प्रकार के हादसे पर जांच करने में वाहनो की पहचान नहीं हो पाती। नियम के अनुसार वाहन के दोनों ओर बड़े और स्पष्ट नंबर होना चाहिए। कोतवाली के सामने ही वाहनों को रोका गया और वाहनो में नंबर डाला गया। यह अभियान सतत जारी रहेगा।
Created On :   16 Jun 2022 5:00 PM IST
Tags
Next Story












