- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- कुवैत वायुसेना का विमान तीसरी बार...
कुवैत वायुसेना का विमान तीसरी बार ईंधन भरवाने उतरा, चीन से लौटा
डिजिटल डेस्क, नागपुर। लॉकडाउन की वजह से भले ही उड़ान सेवाओं पर रोक लगी है लेकिन इमरजेंसी सेवाओं के लिए विमान सेवा लगातार चालू है। मेडिकल इमरजेंसी को लेकर रविवार को नागपुर विमानतल पर एक अंतरराष्ट्रीय विमान उतरा जो ईंधन भरवाने के बाद चला गया। यह विमान तीसरी बार नागपुर में ईंधन भरवाने के लिए रविवार को नागपुर पहुंचा था। इसके पहले भी वह दो बार नागपुर ईंधन भरवाने उतर चुका है।
जानकारी के अनुसार कुवैत वायुसेना का यह विमान कुवैत से चीन गया था, वहां से लौटते समय वह संतरानगरी के डॉ.बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर ईंधन भरवाने के लिए उतरा। विमान सुबह करीब 5 बजे उतरने के बाद सुबह 10 बजे उड़ान भरकर वापस चला गया। कोरोना के चलते विमान से कोई भी व्यक्ति नीचे नहीं उतरता है। यह कुवैत का विमान तीसरी बार नागपुर ईंधन भरवाने के लिए पहुंचा था।
नागपुर बीच में पड़ने की वजह से विमान विमानतल पर ईंधन भरवाने के लिए उतरता है। कुवैत का यह विमान काफी बड़ा है वह चीन से मेडिकल इक्यूपमेंट, दवाएं, किट आदि लेने के लिए जाता है। वहां से सारा सामान लेकर कुवैत के लिए उड़ान भरता है।
Created On :   3 May 2020 6:57 PM IST