हाईटेक हो रहा कामगार विभाग , ऑनलाइन होगा पंजीयन​​​​​​​

Labor department became high tech, registration will be online
हाईटेक हो रहा कामगार विभाग , ऑनलाइन होगा पंजीयन​​​​​​​
हाईटेक हो रहा कामगार विभाग , ऑनलाइन होगा पंजीयन​​​​​​​

डिजिटल डेस्क,नागपुर। कामगार विभाग हाईटेक हो रहा है। विभाग के तहत आने वाली इमारत व बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल का कामकाज आने वाले दिनों में पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगा। कामगारों को पंजीयन या रिन्यूअल के लिए लाइन में खड़ा नहीं होना पड़ेगा। सरकार के आदेश पर एक कंपनी सॉफ्टवेयर तैयार कर रही है। इससे कामगारों को कागजी कार्रवाई से निजात मिलने के अलावा कार्यालय में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

पेपरलेस होगा काम 

कामगार विभाग में दुकानों का गुमास्ता व ठेकेदारों का लाइसेंस ऑनलाइन बन रहा है। विभाग के मातहत काम करने वाला सुरक्षा रक्षक मंडल, माथाड़ी कामगार मंडल व इमारत, बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल भी आने वाले दिनों में पूरी तरह पेपरलेस होने जा रहा है। सरकार ने सॉफ्टवेयर का काम एक कंपनी को दिया है। कंपनी इस पर काम कर रही है और कुछ महीनों में ही मंडल का कामकाज पेपरलेस हो जाएगा। इमारत बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल में फिलहाल नागपुर से लेकर मुंबई तक कामगारों के पंजीयन व रिन्यूअल की धूम मची हुई है। मुख्यमंत्री के आदेश पर विशेष शिविर लगाकर कामगारों का पंजीयन किया जा रहा है। हजारों कामगार हर दिन शिविर व कामगार कार्यालयों मंंे पंजीयन के लिए घंटों खड़े रहते हैं। आधे लोग बैरंग लौट जाते हैं। मंडल का कामकाज ऑनलाइन नहीं होने से कामगारों को हर काम के लिए यहां तक आना पड़ता है।

काम अंतिम चरण में

इमारत बांधकाम कामगार कल्याणकारी मंडल को पूरी तरह ऑनलाइन बनाने की दिशा में तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। सॉफ्टवेयर का काम एक कंपनी को दिया गया है। इस पर काम अंतिम चरण में है। अगले कुछ महीनों में सभी कामकाज ऑनलाइन शुरू हो जाएंगे। कामगारों के हित लाभ के दावे भी ऑनलाइन ही निपटाए जाएंगे। - उज्वल लोया, सहायक आयुक्त कामगार विभाग नागपुर

Created On :   12 Aug 2019 5:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story