मिलावटी दूध की जांच के लिए हर जिले में बनेगी प्रयोगशाला

Laboratory will be made in every district to check adulterated milk
मिलावटी दूध की जांच के लिए हर जिले में बनेगी प्रयोगशाला
एफडीए मंत्री का एलान  मिलावटी दूध की जांच के लिए हर जिले में बनेगी प्रयोगशाला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दूध में मिलावट रोकने के लिए राज्यभर में जिलावार प्रयोगशालाएं बनाई जाएंगी। गुरुवार को राज्य के अन्न व औषध प्रशासन (एफडीए) मंत्री संजय राठोड ने विधानसभा में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि जल्द ही दूध में मिलावट रोकने के लिए अभियान शुरु किया जाएगा। भाजपा विधायक अतुल भातखलकर ने कांदीवली में मिलावटी दूध का स्टॉक पकडने जाने को लेकर सदन में सवाल किया था। जवाब में मंत्री रोठोड ने कहा कि मुंबई शहर में आने वाला दूध मानक के मुताबिक है अथवा नहीं यह जानने के लिए नाका जांच अभियान चलाया जाता है। उन्होंने कहा कि विभाग के रिक्त पदों को अगले तीन महिने के भीतर भर दिया जाएगा। साथ ही दूध में मिलावट की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीनों की मदद ली जाएगी। इसको लेकर जल्द ही एसओपी तैयार कर दुग्ध विकास मंत्री के साथ बैठक करेंगे। 


 

Created On :   9 March 2023 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story