मोप मैराथन स्पर्धा में नियोजन का अभाव

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। तहसील के ग्राम मोप में पूर्व सैनिक व अकादमी, स्थानीय पंच कमिटी की ओर से 5 कि.मी. मैराथान दौड स्पर्धा का आयोजन किया गया लेकिन ऐन समय पर नियोजन का अभाव होने से स्पर्धा के दौरान गड़बड़ी निर्माण हुई और संतप्त स्पर्धकों ने रास्ते पर हंगामा करते हुए चक्का जाम किया । बाद में पुलिस के हस्तक्षेप करने से प्रकरण समाप्त हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मोप में रविवार 12 फरवरी को सुबह मैराथान दौड़ स्पर्धा का आयोजन किया गया । अनेकों ने इस स्पर्धा के लिए अपना पंजीयन किया और राज्यभर से स्पर्धक स्पर्धा के लिए दाखिल हुए । लेकिन यहां पर स्पर्धा को लेकर किसी भी प्रकार नियोजन नहीं था । जलगांव, पुणे व महाराष्ट्रभर से यहां पर स्पर्धा में भाग लेने के लिए स्पर्धक आए हुए थे लेकिन किसी भी प्रकार का नियोजन ना होने तथा स्पर्धा का आयोजन करनेवाली मुख्य व पंच कमिटी के ही गायब होने से गड़बड़ी हो गई । अपने साथ धोखाधड़ी होने की बात स्पर्धकों के ध्यान में आने पर वे अपना पंजीयन शुल्क वापस मांगने लगे । स्पर्धा आयोजक और पंचकमिटी में से किसी के भी उपस्थित न होने से संतप्त स्पर्धकों ने बस स्टैंड के समीपस्थ घर के सामने हंगामा करते हुए चक्काजाम किया । पुलिस को फाेन करने पर पुलिस वाहन मौके पर पहुंचा । समाचार लिखे जाने तक स्थानीय शिवाजी शाला में पुलिस के मार्फत विद्यार्थियांे का पंजीयन शुल्क लौटाने का काम शुरु था ।
Created On :   13 Feb 2023 5:30 PM IST