बारिश के अभाव से जल संग्रहण में वृध्दि नहीं, काटेपूर्णा बांध में केवल 29.97 प्रतिशत जल

डिजिटल डेस्क, महान। बीते सप्ताह महान स्थित काटेपूर्णा बांध का जल संचय २९.६४ था जो सात दिनों के बाद केवल 29.97 प्रतिशत हो गया है। मसलन जल संचय में कुछ भी वृध्दि नहीं हो पाई है। जोरदार बारिश के अभाव में कोटपूर्णा बांध की स्थिति अब सच में चिंताजनक हो रही है। बार्शिटाकली तहसील के महान स्थित काटेपूर्णा बांध में अब तक केवल 29.97 प्रतिशत जल संग्रहण हो गया है, जो बीते साल की तुलना में कुछ भी नहीं बढ़ा हुआ है। जिससे चिंता व्यक्त की जा रही है। अकोला शहर समेत ६४ खेड़ी योजना के अंतर्गत आने वाले गावों की तृष्णातृप्ति करने वाले महान स्थित काटेपूर्णा बांध में मौजूदा स्थिति में जल संग्रहण की स्थिति का जायजा लिया गया। जिसमें पता चला की बीते साल की तुलना में इसी समय केवल एक से डेढ़ प्रतिशत जल संग्रहण अधिक हुआ है जो चिंता का विषय बना हुआ है।
4 जुलाई को काटेपूर्णा बांध का जल स्तर ३४२.१९ मीटर और 29.97 प्रतिशत इतनी दर्ज किया गया है। इस तरह से मौजूदा हालात में बांध की स्थिती का जायजा लिया गया है। इस साल भी बांध शतप्रतिशत भरेगा ऐसी आशा जताई जा रही है, लेकिन बारिश के अभाव से बांध भरेगा की नहीं, इस तरह अंदेशा भी जताया जा रहा है। महान बांध से संपूर्ण अकोला शहर, मूर्तिजापूर शहर, बोरगाव मंजू, उन्नई खांभोरा बंधारा पर आने वाले ६४ गांवों की तृष्णा तृप्ति होती है। वाशीम जिले के मालेगाव तहसील के काटा कोंडाला नदी का पाणी महान बांध में आता है। मालेगाव, जउलका, अमनवाड़ी, मुसलवाड़ी, धानोरा, फेट्रा, परिसर में होने वाले बारिश से काटा कोंडाला नदी बहने लगती है और नदी का पानी महान बांध में जमा हो जाता है। फिलहाल मालेगाव परिसर में जोरदार मूसलाधार बारिश नहीं होने से महान बांध का जलस्तर नहीं बढ़ा है, ऐसी जानकारी सामने आ रही है। बांध का जल स्तर न बढ़ने के कारण काटेपूर्णा बांध से अकोला शहर को जलापूर्ति करने वाले पांच में से दो वाल्व खुले पड़े गए है। केवल तीन वाल्व पानी में डूबे हुए है। जिससे चिंता बढ़ने लगी है।
जोरदार बारिश की आस
काटेपूर्णा बांध का जल संचय बढने के लिए काटा कोंडाला नदी को बाढ़ आना आवश्यक है। इसी तरह बांध के उपरी क्षेत्र में आने वाले गांव परिसर में भी जोरदार बारिश आवश्यक है। लेकिन जोरदार बारिश के अभाव से जलसंचय मे वृध्दि नहीं हो पा रही है। आने वाले दिनों में जोरदार बारिश की प्रतिक्षा किसान समेत जनता को लगी हुई है।
Created On :   6 July 2022 5:45 PM IST