यातायात नियम तोड़नेवाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना

Lakhs of fines recovered from drivers who break traffic rules
यातायात नियम तोड़नेवाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना
अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई यातायात नियम तोड़नेवाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाकर या यातायात नियमों के उल्लंघन करने से घटित सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, तो कई लोग हमेशा के लिए विकलांग हो गए हैं। ऐसे में यातायात नियमों को तोड़नेवाले वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए यातायात पुलिस विभाग की ओर से समय-समय पर कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है। इसी तरह गत 9 माह में शहर के अलग-अलग सड़कों पर कारवाई करते हुए विभाग ने 19 हजार 739 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर उनसे लगभग 43 लाख 16 हजार 200 रुपयों का जुर्माना वसूला है। जिसमें मुख्यत: तेजी से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाना, सीट बेल्ट नहीं बांधना, वाहन से संबंधित दस्तावेज नहीं होना, वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर संभाषण करना, वाहनों पर फैंसी नंबर प्लेट, रास्तों के दोनों छोर पर धोकादायक स्थिति में वाहन खड़े रखना, म्युजिकल हॉर्न, ट्रिपल सीट, दोपहिया, सिग्नल जम्पिंग सहित अवैध यातायात जैसे मामलों का समावेश है। यहां बता दें कि शहर के मुख्य मार्ग जयस्तंभ चौक से जिलाधीश कार्यालय की ओर जानेवाले मार्ग, आमगांव मार्ग के दोनों छोर पर धोकादायक स्थिति में ट्रकों का जमावड़ा दिखाई पड़ता है, जो सड़कों से आवागमन कर रहे वाहन चालकों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। उसी तरह शहर के मुख्यमार्ग एवं बाजार परिसर के रास्तों पर आड़े-तिरछे खड़े वाहनों से बाधित हो रहा है। ऊपर से तेज रफ्तार वाहन चालक या स्टंटबाजों के कारनामे विभाग के लिए चुनौती से कम नही हैं। इस विषय की गंभीरता से अवगत यातायात विभाग ने नियमों को ताक पर रख वाहन चलानेवाले एवं यातायात को बाधित करनेवाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी किया है। बीते 9 माह की बात करें तो यातायात विभाग ने नाकेबंदी के दौरान 19 हजार 739 वाहन धारकों को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत धरदबोचा है। जिसमें विभाग ने वाहन चालकों पर दंडात्मक कारवाई करते हुए उनसे 43 लाख 16 हजार 200 रुपए जुर्माना वसूल किया है। 

Created On :   11 Oct 2021 7:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story