- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- मेन लाइन में दो दुकानों से लाखों की...
मेन लाइन में दो दुकानों से लाखों की रकम उड़ाई
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. शहर के मेन लाइन परिसर में चोरों ने एक ही रात में दो दुकानों में सेंध लगाकर ढाई लाख रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया है। घटना शनिवार की देर रात घटी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने से पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है। शहर के मेन लाइन में स्थित अासमा ट्रेडिंग कंपनी और यूनाइटेड ट्रेडर्स इन दो दुकानों को चोरों ने निशाना बनाया। एक दुकान का शटर टेढ़ा कर तथा दूसरी दुकान के ऊपर के मंजिल के टीन के पत्रे काटकर दुकानों में प्रवेश किया। काउंटर में रखी कुल 2 लाख 39 हजार 920 रुपए की नकद चुराकर भाग खड़े हुए। घटना रविवार 18 दिसंबर की सुबह दुकान मालिक के ध्यान में आई। जिसकी जानकारी शहर पुलिस को दी। शहर पुलिस के पुलिस उपनिरीक्षक रावसाहेब बुधावत दल के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले। जिसमें तीन संदिग्ध दिखाई दिए। समाचार लिखे जाने तक शहर पुलिस अपराध दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी।
Created On :   19 Dec 2022 8:19 PM IST