रावण मारने नागपुर पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी, RSS करेगा शस्त्रपूजन

Lal krishna advani will come in nagpur for Dussehra festival
रावण मारने नागपुर पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी, RSS करेगा शस्त्रपूजन
रावण मारने नागपुर पहुंचे लालकृष्ण आडवाणी, RSS करेगा शस्त्रपूजन

डिजिटल डेस्क, नागपुर। BJP के वरिष्ठ नेता व पूर्व उप-प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवानी शुक्रवार रात करीब 9 बजे नागपुर पहुंच गए हैं। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शस्त्रपूजन तथा विजयादशमी उत्सव में शामिल होंगे। पिछले काफी समय से आडवानी BJP में साइड लाइन चल रहे हैं। हाल में BJP के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों को लेकर प्रहार किया है।

लालकृष्ण आडवानी भी काफी समय से नाराज बताए जा रहे हैं। संघ के कार्यक्रम में उनके शामिल होने से अनेक कयास भी लगाए जा रहे हैं।  फिलहाल आडवानी के इस कार्यक्रम में शामिल होने से राजनीतिक विश्लेषकों का ध्यान इस कार्यक्रम पर लग गया है। कार्यक्रम में जालंधर के गुरु रविदास साधुसंत सोसायटी के प्रधान बाबा निर्मलादास प्रमुख अतिथि होंगे।

Created On :   29 Sept 2017 6:09 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story