जमीन हथियाने की कोशिश में कमरे और दीवारें तोड़ी, मूकदर्शक बनी पुलिस

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जमीन हथियाने की कोशिश में कमरे और दीवारें तोड़ी, मूकदर्शक बनी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रताप नगर में एक जमीन को हथियाने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनकी जमीन पर बुधवार की दोपहर में बुलडोजर चलाकर टीन शेड के कमरे और दीवारों को तोड़ दिया गया। पीड़ित भांगे परिवार का आरोप है कि यह बिल्डरों के इशारे पर किया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मूकदर्शक बनी रही। प्रतापनगर के वरिष्ठ थानेदार राजेंद्र पाठक का कहना है कि दोनों पक्षों को दस्तावेज लेकर आने की मोहलत दी गई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत अर्जी ले ली है। हालांकि दोनों पक्षों का मामला अदालत में चल रहा है। 

एक ही जमीन पर दोनों पक्षों का दावा
भांगे परिवार ने अदालत में उनकी जमीन के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिए जाने की अपील की थी। उनकी अपील नामंजूर हो गई। उनकी जमीन हथियाने वाले बिल्डरों और भांगे परिवार को पुलिस ने सूचना पत्र दिया है। थानेदार पाठक ने बताया कि भांगे परिवार और बिल्डरों ने एक ही जमीन को लेकर दावा किया है, यह जमीन उनकी है। भांगे परिवार ने पुलिस को बताया कि वर्ष 1997 में उनके नाम पर भांगे ले-आउट अलाट किया गया। उसके बाद किसी ने कोई दावा नहीं किया। इस जमीन पर उनका कब्जा है। अब उसे हथियाने की कोशिश हो रही है। सोमवार को उनके घर का सामान बाहर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को अपने-अपने दस्तावेज लेकर बुलाया है। 

जमीन है, तो दस्तावेज होंगे 
दोनों पक्षों ने जिस जमीन को लेकर दावा किया है। उस जमीन के कौन से दस्तावेज किसके पास हैं। दोनों पक्षों को लेकर बुलाया गया है। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू हो पाएगी। पुलिस के मूकदर्शक बनने की बात गलत है। भांगे परिवार ने ही पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर घटना की जानकारी दी थी, तब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उसके बाद दोनों पक्षों को सूचना पत्र दिया गया है। 
राजेंद्र पाठक, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, प्रतापनगर थाना, नागपुर 
 

Created On :   17 Jan 2019 6:29 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story